1. साल का पहला चंद्र ग्रहण
आज वैशाख शुक्ल पूर्णिमा को साल का पहला चंद्र ग्रहण है. यह चंद्रग्रहण देश के पूर्वोत्तर भाग में और पश्चिम बंगाल के कुछ भागों में दिखाई पड़ेगा. देश के बाकी भागों में इस ग्रहण को नहीं देखा जा सकेगा. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर अमित कुमार शर्मा के बताया कि यह एक उपछाया चंद्र ग्रहण है, इसलिए साल के पहले चंद्रग्रहण का भारत में कोई सूतककाल मान्य नहीं होगा.
2. आज मनाई जाएगी बुद्ध पूर्णिमा
आज सर्वार्थ सिद्धि योग में बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाएगी. पूर्णिमा की तिथि 25 मई रात 8:30 बजे से शुरू हो चुकी है. जो कि आज शाम 4:43 बजे तक रहेगी. भगवान बुद्ध का जन्म वैशाख मास की पूर्णिमा को हुआ था. इसी कारण वैशाख मास की इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा कहा जाता है.
3. 'यास' तूफान मचा सकता है तबाही
आज दोपहर 'यास' तूफान ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट से टकराएगा. जिसके बाद मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. कोलकाता एयरपोर्ट को बुधवार सुबह 8:30 बजे से शाम 7:45 बजे तक बंद रखने का फैसला किया गया है. चक्रवात दोपहर को ओडिशा के धमरा बंदरगाह से भी टकरा सकता है.
4. मोदी सरकार के 7 साल पूरे
आज देश में प्रधानमंत्री मोदी सरकार के कार्यकाल को 7 साल पूरे हो गए हैं. साल 2014 में आज ही के दिन पहले ही बार पीएम मोदी ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. बीजेपी ने प्रचंड मतों से लगातार दो बार सदन में बहुमत हासिल किया.
5. पीएम मोदी वर्चुअल ग्लोबल समारोह को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर वेसाक वैश्विक समारोह को संबोधित करेंगे. वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पीएम मोदी इसमें जुड़ेंगे. यह आयोजन भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के सहयोग से करता है.
6. दिल्ली में शुरू होगा ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन
आज से दिल्ली का पहला ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. द्वारका के आकाश हेल्थकेयर सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल की ओर से वैग्स मॉल में यह अभियान शुरू किया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्धाटन करेंगे. आकाश अस्पताल ने कोविशील्ड टीके की 40 हजार खुराक खरीदी हैं, जिससे 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण होगा.
7. सीएम शिवराज करेंगे समीक्षा
आज मुख्यमंत्री शिवराज कोरोना को लेकर समीक्षा करेंगे. प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसके लेकर अधिकारियों से भी इसपर मंथन होगा. वहीं अनलॉक को लेकर भी सीएम चर्चा कर सकते हैं.
8. किसान संगठन नहीं मनाएंगे ब्लैक डे
आज देश के सभी किसान संगठन 'काला दिवस' नहीं मनाएंगे. दरअसल आज बुद्ध पुर्णिमा है, और किसानों का मानना है कि इस दिन काला दिवस मनाने से देश में गलत संदेश जाएगा. जिसके बाद यह फैसला लिया गया. बता दें, किसान कानून के विरोध में काला दिवस मनाने का तय किया गया था.
9. ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण
आज यूपी में ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को शपथ दिलवाई जाएगी. इससे पहले 25 मई को भी कुछ सदस्यों को शपथ दिलाई गई थी. बता दें, यूपी में हाल ही में पंचायत चुनाव संपन्न हुए हैं.
10. दिलीप जोशी का जन्मदिन
आज मशहूर टीवी कलाकार दिलीप जोशी का जन्मदिन है. दिलीप जोशी को खास पहचान सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से मिली. इसके अलावा दिलीप जोशी और भी कई फिल्मों और टीवी प्रोग्रामों में काम कर चुके हैं.