ETV Bharat / state

भोपाल दौरे पर दीपक बाबरिया, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद पर हो सकता चौंकाने वाले नाम का ऐलान - कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाने की संभावना

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया भोपाल दौरे पर पहुंचे. मध्यप्रदेश कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को 20 अगस्त को पीसीसी में दीपक बावरिया उनके साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं.

भोपाल दौरे पर दीपक बाबरिया
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 10:33 PM IST

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया राजीव गांधी जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने भोपाल दौरे पर पहुंचे हैं. संभावना जताई जा रही है कि वह प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चयन के लिए भी रायशुमारी कर सकते हैं.

भोपाल दौरे पर दीपक बाबरिया

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सभी पदाधिकारियों को 20 अगस्त को पीसीसी पहुंचने के निर्देश दिए हैं और उन्हें बताया गया है कि दीपक बावरिया उनके साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं. सोनिया गांधी के एआईसीसी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस संगठन में लंबित पड़ी नियुक्तियां और अन्य कार्यक्रम काफी तेजी से संचालित होने लगे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी भी जल्दी हो सकती है.

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बावरिया हमारे मध्यप्रदेश के प्रभारी है. जब भी भोपाल आते हैं और मध्यप्रदेश में कहीं भी जाते हैं तो सामान्य तौर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करते हैं. इस बार भी उसी प्रक्रिया के तहत वह सबसे चर्चा करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी के सवाल पर राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बाबरिया राष्ट्रीय महासचिव हैं, वह इस बिंदु पर भी सब से चर्चा कर सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आलाकमान को अवगत करा दिया था कि वह अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि जिसके कारण वो निर्णय नहीं ले पाए. वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद की नियुक्ति की जा सकती है.

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया राजीव गांधी जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने भोपाल दौरे पर पहुंचे हैं. संभावना जताई जा रही है कि वह प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चयन के लिए भी रायशुमारी कर सकते हैं.

भोपाल दौरे पर दीपक बाबरिया

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सभी पदाधिकारियों को 20 अगस्त को पीसीसी पहुंचने के निर्देश दिए हैं और उन्हें बताया गया है कि दीपक बावरिया उनके साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं. सोनिया गांधी के एआईसीसी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस संगठन में लंबित पड़ी नियुक्तियां और अन्य कार्यक्रम काफी तेजी से संचालित होने लगे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी भी जल्दी हो सकती है.

प्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बावरिया हमारे मध्यप्रदेश के प्रभारी है. जब भी भोपाल आते हैं और मध्यप्रदेश में कहीं भी जाते हैं तो सामान्य तौर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करते हैं. इस बार भी उसी प्रक्रिया के तहत वह सबसे चर्चा करेंगे.

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी के सवाल पर राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बाबरिया राष्ट्रीय महासचिव हैं, वह इस बिंदु पर भी सब से चर्चा कर सकते हैं. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने आलाकमान को अवगत करा दिया था कि वह अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि जिसके कारण वो निर्णय नहीं ले पाए. वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष पद की नियुक्ति की जा सकती है.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव दीपक बाबरिया आज भोपाल पहुंच गए हैं। हालांकि उनके भोपाल पहुंचने पर मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा यह बताया जा रहा है कि राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में हिस्सा लेने दीपक बाबरिया भोपाल पहुंचे हैं। लेकिन संभावना यह भी है कि वह मध्यप्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों से और वरिष्ठ नेताओं से प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी भी कर सकते हैं। क्योंकि मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सभी पदाधिकारियों को 20 अगस्त को पीसीसी पहुंचने के निर्देश दिए हैं और उन्हें बताया गया है कि दीपक बावरिया उनके साथ विचार-विमर्श कर सकते हैं।माना जा रहा है कि इस मुलाकात में दीपक बाबरिया प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी करेंगे।


Body:दरअसल सोनिया गांधी के एआईसीसी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस संगठन में लंबित पड़ी नियुक्तियां और अन्य कार्यक्रम काफी तेजी से संचालित होने लगे हैं।ऐसे में माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष की ताजपोशी भी जल्दी हो सकती है।क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्यमंत्री बनते ही प्रदेशाध्यक्ष पद छोड़ने का निवेदन एआईसीसी से कर चुके हैं। लेकिन आईसीसी ने उन्हें लोकसभा चुनाव तक पद पर बने रहने के लिए कहा था लोकसभा चुनाव के बाद अप्रत्याशित चुनाव परिणाम से आहत राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद एआईसीसी कोई भी बड़े निर्णय नहीं ले पाई। अब जब सोनिया गांधी अध्यक्ष बन गई हैं, तब तमाम अटके हुए कामों की फिर से संचालित होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने की पहले ही पेशकश कर चुके मुख्यमंत्री कमलनाथ की जगह नए प्रदेश अध्यक्ष की ताजपोशी की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं।


Conclusion:इस बारे में मध्यप्रदेश कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बावरिया हमारे मध्यप्रदेश के प्रभारी है।जब भी भोपाल आते हैं और मध्यप्रदेश में कभी कहीं भी जाते हैं। तो सामान्य तौर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करते हैं। इस बार भी उसी प्रक्रिया के तहत वह सब से चर्चा करेंगे। जब राष्ट्रीय महासचिव चर्चा करते हैं, तो संगठन और सत्ता से जुड़े मामलों में भी जो भी कार्यकर्ताओं की भावनाएं होती हैं,उससे वह अवगत होते हैं। वैसे दीपक बाबरिया के लिए राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में शामिल होने के लिए पीसीसी ने आमंत्रित किया था। इसके अलावा 22 अगस्त को दिल्ली में होने जा रहे कार्यक्रम के संदर्भ में भी वह दिशा-निर्देश देने पहुंचे हैं।

प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए रायशुमारी के सवाल पर राजीव सिंह का कहना है कि दीपक बाबरिया राष्ट्रीय महासचिव हैं। वह सब से चर्चा करेंगे। हो सकता है कि वह इस बिंदु पर भी चर्चा करेंगे,जैसा कि सभी जानते हैं कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई और कमलनाथ मुख्यमंत्री बने। तो उन्होंने आलाकमान को अवगत करा दिया था कि वह अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते हैं। लेकिन कुछ परिस्थितियां ऐसी बनी कि उसके बाद लोकसभा चुनाव आ गए लगातार कुछ ना कुछ चलता रहा। विधानसभा का सत्र चल रहा था और कुछ ना कुछ ऐसे कारण है कि निर्णय नहीं हो सका। अब सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष एआईसीसी की बन गई है। मैं समझता हूं कि प्रदेश के प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुख्यमंत्री से चर्चा करके उनको निर्णय लेना है और मुझे लगता है कि यह फैसला जल्द हो जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.