भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा 'एक मास्क-अनेक जिंदगी' अभियान प्रारंभ किया गया है. जिसके तहत प्रदेश के समस्त जिलों में लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक किया जा रहा है, इसके अलावा प्रदेश सरकार के माध्यम से ऐसे लोगों को जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें उपलब्ध कराने का काम भी किया जा रहा है.
इस अभियान को प्रारंभ करने का उद्देश्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण को कम करना है. भोपाल नगर निगम के द्वारा भी इस अभियान के तहत शहर के 5 स्थानों पर मास्क बैंक प्रारंभ किए गए. नगर निगम आयुक्त ने भोपाल के संभागायुक्त कविंद्र कियावत के साथ शहर के अनेक क्षेत्रों का दौरा भी किया है इस दौरान नागरिकों से अपील भी की गई है कि वह घर से मास्क पहनकर ही बाहर निकलें.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश स्तर पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए 'एक मास्क- अनेक जिंदगी' अभियान के तहत शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर मास्क बैंक की स्थापना की गई है. यह मास्क बैंक आगामी 15 अगस्त तक मास्क का एकत्रीकरण कर जरूरतमंदों में वितरण करेंगे.
नगरीय विकास एवं आवास विभाग के द्वारा दिए गए निर्देश के बाद नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोलसानी ने शहर के न्यू मार्केट वार्ड कार्यालय के पास ,10 नंबर मार्केट ,कोलार रोड स्थित शकुंतला नगर, सोनागिरी कम्युनिटी हॉल स्थित पुस्तकालय और बैरागढ़ फायर सब स्टेशन परिसर में मास्क बैंक स्थापित किए हैं. यह मास्क बैंक 15 अगस्त तक जारी रहेंगे.
मास्क बैंक में शहर के इच्छुक नागरिक एवं संस्थाएं अपनी ओर से मास्क उपलब्ध करा सकती हैं. मास्क बैंक केंद्र के द्वारा जरूरतमंद नागरिकों को निशुल्क मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. नगर निगम के द्वारा लोगों को जागरुक करने के लिए भी जगह-जगह जागरूकता के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा अलग-अलग माध्यमों से भी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने की अपील की जा रही है.
नगर निगम भोपाल के द्वारा ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई की जा रही है जो जानबूझकर मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं, ऐसे लोगों से स्पॉट फाइन वसूला जा रहा है. नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शहर के सभी दुकानदारों की भी निगरानी की जाए और यदि दुकानदार के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है या किसी ग्राहक के द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा है तो तत्काल कार्रवाई करते हुए उनसे फाइन वसूला जाए.