भोपाल। शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए जनप्रतिनिधि और नगर निगम काफी कोशिशें कर रहा है. लगातार ऐसे कदम उठा रहा है जिससे शहर खूबसूरत नजर आए. इसी के चलते जनसंपर्क मंत्री और दक्षिण पश्चिम से विधायक पीसी शर्मा ने ऐलान किया है कि भोपाल नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता को लेकर श्रीलंका के कोलंबो जाएंगे और वहां पर शहर को किस तरह स्वच्छ रखा जाता है उसको देखेंगे.
पीसी शर्मा ने बताया कि जल्द भोपाल निगम के अधिकारी और पार्षद कोलंबो जाएंगे और वहां पर सफाई व्यवस्था और योजनाओं अध्ययन करेंगे. ऐसे तो शहर में 85 पार्षद हैं. लेकिन कोलंबो को उसी वार्ड के पार्षद को भेजा जाएगा जो स्वच्छता की रैंकिंग में भोपाल में नंबर वन आएगा. बता दें कि मंत्री पीसी शर्मा सीता मंदिर को लेकर श्रीलंका दौरे पर थे. इस दौरान उन्हें कोलंबो शहर की साफ-सफाई काफी पसंद आई.