भोपाल। भोपाल के निजी होटल में रेलवे के आला अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें प्रदेश के अलग- अलग हिस्सों के सांसदों ने शामिल होकर अपने- अपने क्षेत्र से जुड़ी रेलवे की समस्याओं पर चर्चा की. इसके अलवाल रेल प्रशासन की कई समस्याओं पर अपने सुझाव भी दिए.
तकरीबन तीन घंटे चली इस बैठक में जहां राज्यसभा सांसद प्रभात झा, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह सहित लगभग आठ सांसद बैठक में शामिल हुए. इस दौरान रेलवे से जुड़ी समस्याओं के निदान पर चर्चा की गई और कई कामों को लेकर रेल अधिकारियों को सुझाव भी दिए गए.
होशंगाबाद से सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि लोकल ट्रेन के लिए जो सेंटर बन रहे हैं, उन्हें जल्दी बनाने का सुझाव दिया है. ताकि बीना-भोपाल, भोपाल-होशंगाबाद आदि ट्रेन चालू हों. उन्होंने कहा कि और बेहतर ट्रेन सुविधआएं हों इसके लिए भी सुझाव दिये है.
वहीं भोपाल संसाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि हबीबगंज में ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की गई. उन्होंने कहा कि बैठक में भोपाल से पुणे और मुंबई जाने वाली ट्रेन को शुरू करने की मांग की गई है.