भोपाल। मध्यप्रदेश में नौतपा का चौथा दिन भी बेअसर रहा क्योंकि प्रदेश भर में कई जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि होने से तापमान 5 से 6 डिग्री नीचे आ गया है. राजस्थान में बने एक प्रति चक्रवात की वजह से प्रदेश के प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन से ही मौसम में बदलाव आ गया था और शाम होते-होते तक उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, इंदौर, देवास और भोपाल सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली राजधानी में भी रात 3:00 बजे के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ. वहीं आज भी मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक्टिव अलग-अलग वेदर सिस्टमों की वजह से भोपाल संभाग, नर्मदापुरम संभाग और ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश दर्ज की जा सकती है, इसके साथ ही कई जगह पर ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है.
इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय 4 से 5 अलग-अलग वेदर सिस्टम एक्टिवेट हैं, जिसकी वजह से प्रदेश में मौसम तेजी से बदल रहा है. इसके साथ ही एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस इन वेदर सिस्टम ओं को मजबूती प्रदान कर रहा है, जिसके चलते मध्यप्रदेश में मौसम मैं बार-बार परिवर्तन आ रहा है. वहीं इस बदलाव की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है, लेकिन बारिश होने की वजह से जो नमी आई है, उससे उमस लोगों को बेहाल कर रही है. वहीं प्रदेश के अधिकांश जिलों में तापमान 35 से 41 डिग्री के बीच थम गया है, प्रदेश में आज भी राजधानी सहित कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है और इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, देवास, शाजापुर और शुजालपुर जिलों में देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 24 घंटों में भोपाल, रायसेन, विदिशा, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, खजुराहो के अलावा नीमच, रतलाम, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, देवास और धार में तेज बारिश के अलावा खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, खरगोन, बैतूल, सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा आज जबलपुर, मंडला, सतना, रीवा और सीधी में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने खराब मौसम में लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है, आकाशीय बिजली गिरने की संभावना की वजह से यह चेतावनी जारी की गई है.
इन खबरों को भी जरूर पढ़ें: |
देर से दस्तक दे सकता है मानसून: ग्वालियर चंबल संभाग में भी मौसम में बदलाव आने की वजह से गर्मी से राहत महसूस की जा रही है, मई के महीने में रुक-रुक कर बारिश होने की वजह से अप्रैल की तरह मई में भी गर्मी के दिन कम हो गए हैं, ऐसे में जून के प्रथम सप्ताह तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, हालांकि इस वेदर सिस्टम की वजह से मानसून मध्यप्रदेश में देर से आ सकता है.