भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. प्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार को मौसम में परिवर्तन की संभावना जताई गई है. मध्यप्रदेश मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के 20 से अधिक जिलों में नए वेदर सिस्टम का प्रभाव देखने को मिल सकता है. इसके चलते तेज हवाओं के साथ कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बारिश होने के आसार हैं. प्रदेश में इस बार नौतपा में भी लगातार मौसम में बदलाव होता रहेगा और तापमान 40 से 45 डिग्री के बीच बना रहेगा.
भोपाल में चलेगी तेज आंधी : मौसम विभाग के अनुसार नए वेदर सिस्टम की वजह से आज और कल ग्वालियर-चंबल संभाग में बादल छाने के साथ तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी. बुधवार को भी जबलपुर संभाग में बारिश देखने को मिली और आज भी जबलपुर संभाग के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही भोपाल और उसके आसपास के जिलों में भी कहीं-कहीं तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है. भोपाल में 27 मई को तेज बारिश होने के आसार हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
कई जिलों में बारिश के आसार : शहडोल, सतना, रीवा, उमरिया में आने वाले कुछ दिनों में धूलभरी आंधी चल सकती है. इसके साथ ही इंदौर और उज्जैन संभाग में गुरुवार शाम तक मौसम परिवर्तन होने की संभावना जताई गई है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली सीधी रीवा, सतना, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.