भोपाल। मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मावठे के असर से प्रदेश के कुछ इलाकों जैसे जबलपुर, नर्मदापुरम, बैतूल, पचमढ़ी, भोपाल, इंदौर में कहीं-कहीं बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है. ग्वालियर चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड और महाकौशल में पारा 7 डिग्री, तो भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम में तापमान 9 डिग्री से नीचे आ सकता है. भोपाल में 5 और 6 जनवरी को मावठा भी गिर सकता है. वहीं इन दिनों ग्वालियर चंबल बेल्ट सबसे ज्यादा कड़ाके की ठंड की चपेट में है, इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है. (Cold wave in MP)
6 और 7 जनवरी को प्रदेश में बारिश की चेतावनी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 3 जनवरी को जम्मू कश्मीर से उठा पश्चिमी विक्षोभ मध्य प्रदेश पहुंच गया है और अब इसके असर से 4 से 7 जनवरी के बीच ठंड में थोड़ा गिरावट आएगी और फिर इसके जाने के बाद ठंड रफ्तार पकड़ेगी. वहीं 6 व 7 जनवरी को प्रदेश में बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है. 5 जनवरी के मौसम के यूं ही बने रहने के आसार हैं. (MP Weather Update)
इन जिलों में कोहरे का अलर्ट, यहां गिरेगा तापमान: विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में रीवा सागर चंबल, ग्वालियर, भिंड, नीमच, मंदसौर, उज्जैन, बैतूल, भोपाल, रायसेन, सीहोर, विदिशा, डिंडोरी और दतिया में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अगले 2 से 3 दिनों तक ग्वालियर चंबल और खजुराहो में कोहरा, तो भोपाल, इंदौर समेत अन्य इलाकों में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ठंडा नौगांव रहने की उम्मीद है. यहां रात का तापमान 6 डिग्री से नीचे जा सकता है. उसके बाद सीधी, खंडवा, खरगोन, बैतूल, नर्मदापुरम, रीवा, सतना को छोड़ प्रदेश के बाकी 45 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे जा सकता है.
MP Cold Wave राजधानी में स्कूलों का समय बदला, कई जिलों में 1-8 तक बंद, परीक्षाएं भी 9 बजे शुरू होंगी
प्रदेश में कई जिलों में बारिश और ओले गिरने के आसार: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में 5 और 6 जनवरी को बारिश के संकेत हैं, अगर पश्चिमी विक्षोभ मजबूत होता है तो ओले भी गिर सकते हैं और तापमान में तेजी से गिरावट होगी. आगामी 2 से 3 दिन बाद प्रदेश में मावठा गिरने के आसार हैं. इसके कारण बारिश और शीतलहर भी चल सकती है. जबलपुर से मावठे की एंट्री हो सकती है जिसका प्रभाव भोपाल, ग्वालियर, चंबल और इंदौर में दिखाई देगा. जबलपुर, नर्मदापुरम और बैतूल और आसपास के इलाकों में 2 दिन बारिश हो सकती है. आगामी दो से तीन दिनों के दौरान पश्चिम मध्य प्रदेश में भी कहीं-कहीं क्षेत्रों में घने कोहरे, तो, 8 जनवरी तक उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के कहीं-कहीं के इलाकों में घना कोहरा और शीत लहर की भी स्थिति रहेगी. घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के कारण हवाई उड़ानों और ट्रेनों के आने में भी देरी हो रही है.