भोपाल। कक्षा पहली से पांचवी तक की ऑनलाइन कक्षाओं पर राज्य शिक्षा केंद्र ने रोक लगा दी है. बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा केंद्र ने ये कदम उठाया है, जारी आदेश के बाद अब कक्षा पहली से पांचवी के छात्रों की अब ऑनलाइन क्लास नहीं लगेंगी.
लंबे समय से इस बात को लेकर अभिभावक परेशान थे कि ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों को मानसिक तनाव हो रहा है और उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जिसे देखते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग को एडवाइजरी जारी की थी. राज्य शिक्षा केंद्र ने बाल आयोग की एडवाइजरी के बाद आदेश जारी कर कक्षा पहली से पांचवी के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं बंद करने के आदेश दिए हैं.
राज्य शिक्षा केंद्र के आदेश के मुताबिक विभाग कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों के लिए अलग व्यवस्था की जाएगी. सरकारी स्कूलों में 60% बच्चे अभी भी ऑनलाइन कक्षाओं में भाग नहीं ले पा रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या ऑनलाइन कक्षाओं में 2% भी नहीं है. जिसकी वजह यह है कि इन बच्चों के पास डिजिटल डिवाइस नहीं है, वहीं इसे लेकर कई सवाल भी उठाए गए, इसका विरोध शिक्षकों ने भी किया.
वहीं बाल आयोग में अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद बाल आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों की ऑनलाइन कक्षाओं पर रोक लगाने की मांग की थी. जब तक स्कूल नहीं खुलते छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं नहीं लगाई जाएंगी. ऑनलाइन कक्षाओं से छात्रों को मानसिक और शारीरिक तनाव हो रहा था और कई बच्चों के पास ऑनलाइन डिवाइस नहीं थे, जिस वजह से ऑनलाइन कक्षाएं केवल औपचारिकता बनकर रह गई थीं.