भोपाल। सांसद प्रज्ञा सिंह के निशाने पर अब रेलवे में सालों से जमे हुए अधिकारी आ गए हैं. भोपाल मंडल के रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक में मौजूद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्षों से एक ही स्टेशन पर जमे अधिकारियों की सूची उनको दी जाए. उन्होंने कहा कि यह बात सामने आ रही है कि एक ही स्टेशन पर अधिकारी कई सालों से जमे हुए हैं और वहां से जाने तैयार नहीं है. सांसद ने भोपाल संभाग के स्टेशनों की जानकारी मांगी है. बैठक में संत हिरदाराम नगर स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की मांग भी रखी गई.
बैठक में उठाई गई मांग
-संसदीय क्षेत्र सीहोर और भोपाल के अनेक गांवों की भूमि का अधिग्रहण नई रेल परियोजनाओं के लिए किया गया, इससे प्रभावित लोगों को या उनके परिवार में किसी व्यक्ति को नियुक्ति देने की प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएं.
-बैरसिया वाया गुना रेल लाइन के लिए प्रयास किए जाएं.
-भोपाल स्टेशन के री-डेवलपमेंट कार्य को यथाशीघ्र संपन्न किया जाए.
-विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने की सूची में संत हिरदाराम नगर को शामिल किया जाए.
-मासिक सीजन टिकट व्यवस्था को फिर से शुरू किया जाए.
-भोपाल-बीना-गुना और भोपाल-इटारसी के बीच मेमो ट्रेन शुरू करने की मांग.
-डॉक्टर अंबेडकर नगर से चलकर भोपाल को आने वाली इंटरसिटी को रानी कमलापति स्टेशन तक बढ़ाया जाए.
-भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निशातपुरा और मिसरोद स्टेशन को डेवलप किया जाए.
-भोपाल-खंडवा इंटरसिटी सेवा प्रारंभ की जाए.
-इंदौर-रतलाम की ओर से आने वाली अधिकांश गाड़ियों के स्टॉपेज संत हिरदाराम नगर पर है. जन सुविधाओं को देखते हुए कुछ गाड़ियों को भोपाल स्टेशन पर भी रोका जाए.
(MP Pragya Singh Thakur) (Bhopal Railway Division)