ETV Bharat / state

Independence Day 2023: टीकमगढ़ के श्रमिक और जबलपुर की टीचर को भी स्वाधीनता दिवस समारोह का न्यौता, जानें क्या है खास - स्वाधीनता दिवस समारोह

एमपी के कई लोगों को स्वाधीनता दिवस समारोह का न्यौता मिला है, आइए जानते हैं लाल किले के कार्यक्रम में एमपी से कौन-कौन शामिल होकर प्रदेश का मान बढ़ाएगा.

Independence Day 2023
स्वाधीनता दिवस मेहमान
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:54 PM IST

भोपाल। 75 बरस पूरे कर रहे आजाद भारत की तामीर में कितने कितने हाथ जुटे थे, भारत के उस आम आदमी के हाथ जो कभी चीन्हे नहीं गए. आजादी के उत्सव में भीड़ की तरह शरीक होता रहा, आम आदमी भी वही मान सम्मान पाए. इस बार 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम में वो तस्वीर भी बनेगी. देश भर के 1800 विशिष्ट अतिथि होंगे, शिक्षक, सरपंच, नर्स, किसान और मजदूर. एमपी से इस लिस्ट में टीकमगढ़ के श्रमिक दंपत्ति के साथ सागर और जबलपुर जिले के टीचर भी विशिष्ट अतिथि के रुप में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं. खास बात ये भी है कि ये इन अतिथियों को उनके जीवन साथी के साथ आमंत्रित किया गया है.

MP people got invitation for Independence Day Program
रेणु यादव भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में होंगी शामिल

टीकमगढ़ के श्रमिक बढ़ाएंगे लाल किले का मान: नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में इस बार पीएम मोदी की पहल पर आम नागरिक भी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद होंगे. उन्हे बाकयदा निमंत्रण भेजा गया है. ये देश के नव निर्माण में उनके योगदान का मान है. मध्य प्रदेश से इस सूची में छांदी लाल और उनकी पत्नि रेखा भी हैं. ग्याजीपुरा, तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ के रहने वाले छांदी लाल लंबे समय से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन क्रमांक-1 सागर की रेणु यादव का नाम भी मेहमानों की सूची में हैं. उन्होंने स्वाधीनता दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए मिले इस आमंत्रण पर प्रसन्नता जाहिर की है.

MP people got invitation for Independence Day 2023
रबेका थॉमस को भी स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला

रेणु ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि "यह उनके लिए गौरव की बात है." केंद्रीय विद्यालय चौरई में अध्यापन का कार्य करने वाली जबलपुर की रबेका थॉमस को भी स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला है. रबेका ने कहा कि "यह मेरे लिए विशेष गौरव का विषय है कि इस कार्यक्रम में मुझे अपने जीवनसाथी के साथ सम्मिलित होने का अवसर मिला है." जबलपुर के ही केन्द्रीय विद्यालय में संगीत की शिक्षिका प्रगति पांडे और उनके पति विवेक पांडे ने स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है.

Read More:

देश भर से 1800 विशेष अतिथि होंगे शामिल: इस वर्ष 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे देश से लगभग 1800 विशेष अतिथि शामिल होंगे. खास बात ये है कि भारत की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर शिक्षक श्रमित सरपंच नर्स समेत अलग अलग कार्यक्षेत्र मे अपनी सेवाएं दे रहे समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है.

Independence Day 2023  छांदी लाल और उनकी पत्नि
छांदी लाल और उनकी पत्नि भी लाल किले के प्रोग्राम में शामिल होंगी

भोपाल। 75 बरस पूरे कर रहे आजाद भारत की तामीर में कितने कितने हाथ जुटे थे, भारत के उस आम आदमी के हाथ जो कभी चीन्हे नहीं गए. आजादी के उत्सव में भीड़ की तरह शरीक होता रहा, आम आदमी भी वही मान सम्मान पाए. इस बार 15 अगस्त के ध्वजारोहण कार्यक्रम में वो तस्वीर भी बनेगी. देश भर के 1800 विशिष्ट अतिथि होंगे, शिक्षक, सरपंच, नर्स, किसान और मजदूर. एमपी से इस लिस्ट में टीकमगढ़ के श्रमिक दंपत्ति के साथ सागर और जबलपुर जिले के टीचर भी विशिष्ट अतिथि के रुप में इस कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए हैं. खास बात ये भी है कि ये इन अतिथियों को उनके जीवन साथी के साथ आमंत्रित किया गया है.

MP people got invitation for Independence Day Program
रेणु यादव भी स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में होंगी शामिल

टीकमगढ़ के श्रमिक बढ़ाएंगे लाल किले का मान: नई दिल्ली में आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह में इस बार पीएम मोदी की पहल पर आम नागरिक भी विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद होंगे. उन्हे बाकयदा निमंत्रण भेजा गया है. ये देश के नव निर्माण में उनके योगदान का मान है. मध्य प्रदेश से इस सूची में छांदी लाल और उनकी पत्नि रेखा भी हैं. ग्याजीपुरा, तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ के रहने वाले छांदी लाल लंबे समय से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के निर्माण में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय संगठन क्रमांक-1 सागर की रेणु यादव का नाम भी मेहमानों की सूची में हैं. उन्होंने स्वाधीनता दिवस समारोह का हिस्सा बनने के लिए मिले इस आमंत्रण पर प्रसन्नता जाहिर की है.

MP people got invitation for Independence Day 2023
रबेका थॉमस को भी स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला

रेणु ने प्रधानमंत्री के प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि "यह उनके लिए गौरव की बात है." केंद्रीय विद्यालय चौरई में अध्यापन का कार्य करने वाली जबलपुर की रबेका थॉमस को भी स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने का न्यौता मिला है. रबेका ने कहा कि "यह मेरे लिए विशेष गौरव का विषय है कि इस कार्यक्रम में मुझे अपने जीवनसाथी के साथ सम्मिलित होने का अवसर मिला है." जबलपुर के ही केन्द्रीय विद्यालय में संगीत की शिक्षिका प्रगति पांडे और उनके पति विवेक पांडे ने स्वाधीनता दिवस समारोह में शामिल होने का आमंत्रण मिला है.

Read More:

देश भर से 1800 विशेष अतिथि होंगे शामिल: इस वर्ष 15 अगस्त को लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण में पूरे देश से लगभग 1800 विशेष अतिथि शामिल होंगे. खास बात ये है कि भारत की स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर शिक्षक श्रमित सरपंच नर्स समेत अलग अलग कार्यक्षेत्र मे अपनी सेवाएं दे रहे समाज के अलग अलग वर्ग के लोगों को आमंत्रित किया गया है.

Independence Day 2023  छांदी लाल और उनकी पत्नि
छांदी लाल और उनकी पत्नि भी लाल किले के प्रोग्राम में शामिल होंगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.