ETV Bharat / state

Bhopal Crime News तीन युवकों के खिलाफ रेप का केस, युवती को झांसा देकर करते रहे शोषण - झांसा देकर किया शोषण

भोपाल में एक बालिका संप्रेक्षण गृह में रहने वाली युवती ने तीन युवकों के खिलाफ रेप का दर्ज कराया है. माता-पिता की मौत के बाद ये नाबालिग अपने रिश्तेदार के घर में रहने गई. वहां सहेली के भाई ने शादी का झांसा देकर रेप किया. इस दौरान वह बालिग हो गई. अगले दो साल में दो और युवक इस युवती के संपर्क में आए. उन्होंने भी युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया. तीनों युवकों से धोखा खाकर युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत की. Rape against three youths, Physical abuse, Cheating name of marriage, Girl cheated by three youths

Rape against three youths
तीन युवकों के खिलाफ रेप का केस युवती को झांसा देकर शोषण
author img

By

Published : Sep 14, 2022, 3:30 PM IST

Updated : Sep 14, 2022, 4:22 PM IST

भोपाल। कोलार थाना प्रभारी चंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बीस वर्षीय युवती ने वर्तमान में एक बालिका संप्रेक्षण गृह में रहती है. वर्ष 2014 जब वह कान्हाकुंज इलाके में रहती थी, तब उसके माता-पिता की मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद वह अपने नानी के घर में रहने लगी. वर्ष 2019 में एक दिन किशोरी अपनी सहेली के घर गई. जहां पर पर वह रात में रुकी. इसी बात पर दूसरे दिन घर लौटने पर नानी ने उसे फटकार लगाई. नानी की डांट से नाराज होकर किशोरी जनवरी 2019 में अपने सहेली के घर चली गई.

सहेली के भाई ने शादी का झांसा देकर किया शोषण : इसी दौरान सहेली के भाई अंकित ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया. उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. बाद में दोनों साथ लिव- इन में रहने लगे. करीब एक साल साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद अंकित ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद किशोरी अपनी एक रिश्तेदार के घर रहने लगी. इस दौरान वह विदिशा निवासी कमलेश के सपंर्क में आई तो उसने भी शादी का झांसा दिया. इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. कमलेश ने उसके साथ शारीरिक संबंध तो बनाए लेकिन शादी नहीं की.

दो और युवकों ने दिया धोखा : युवती ने पिछले साल कमलेश पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने मना कर दिया और युवती को छोड़ दिया. इसके बाद युवती बैरागढ़ इलाके के एक रेस्टोरेंट में काम करने लगी. यहां काम करने के दौरान राहुल नाम के युवक ने युवती से दोस्ती की तथा उसे जब पता चला कि युवती का कोई भी नहीं है तथा वह बेसहारा है तो उसने सहारा देने व शादी करने का वादा किया. झांसा देकर उसने शारीरिक शोषण तो किया लेकिन शादी का दबाव डालने पर मना कर दिया.

Rewa Rape Case: आदिवासी नाबालिग से पांच दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पॉक्सो एक्ट भी लगाया : मंगलवार को युवती ने थाने जाकर उक्त तीनों ही युवकों की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अंकित, कमलेश व राहुल के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके अलावा जब लड़की के साथ पहली बार रेप हुआ तो उस समय पर उसकी उम्र 17 साल थी. इस वजह से पॉक्सो एक्ट की भी धाराएं लगाई गई हैं.

Rape against three youths, Physical abuse, Cheating name of marriage, Girl cheated by three youths

भोपाल। कोलार थाना प्रभारी चंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बीस वर्षीय युवती ने वर्तमान में एक बालिका संप्रेक्षण गृह में रहती है. वर्ष 2014 जब वह कान्हाकुंज इलाके में रहती थी, तब उसके माता-पिता की मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद वह अपने नानी के घर में रहने लगी. वर्ष 2019 में एक दिन किशोरी अपनी सहेली के घर गई. जहां पर पर वह रात में रुकी. इसी बात पर दूसरे दिन घर लौटने पर नानी ने उसे फटकार लगाई. नानी की डांट से नाराज होकर किशोरी जनवरी 2019 में अपने सहेली के घर चली गई.

सहेली के भाई ने शादी का झांसा देकर किया शोषण : इसी दौरान सहेली के भाई अंकित ने उसकी मजबूरी का फायदा उठाया. उसने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया. बाद में दोनों साथ लिव- इन में रहने लगे. करीब एक साल साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद अंकित ने उसे छोड़ दिया. इसके बाद किशोरी अपनी एक रिश्तेदार के घर रहने लगी. इस दौरान वह विदिशा निवासी कमलेश के सपंर्क में आई तो उसने भी शादी का झांसा दिया. इसके बाद दोनों लिव-इन रिलेशन में रहने लगे. कमलेश ने उसके साथ शारीरिक संबंध तो बनाए लेकिन शादी नहीं की.

दो और युवकों ने दिया धोखा : युवती ने पिछले साल कमलेश पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने मना कर दिया और युवती को छोड़ दिया. इसके बाद युवती बैरागढ़ इलाके के एक रेस्टोरेंट में काम करने लगी. यहां काम करने के दौरान राहुल नाम के युवक ने युवती से दोस्ती की तथा उसे जब पता चला कि युवती का कोई भी नहीं है तथा वह बेसहारा है तो उसने सहारा देने व शादी करने का वादा किया. झांसा देकर उसने शारीरिक शोषण तो किया लेकिन शादी का दबाव डालने पर मना कर दिया.

Rewa Rape Case: आदिवासी नाबालिग से पांच दिनों तक करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को किया गिरफ्तार

पॉक्सो एक्ट भी लगाया : मंगलवार को युवती ने थाने जाकर उक्त तीनों ही युवकों की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने अंकित, कमलेश व राहुल के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर लिया है. इसके अलावा जब लड़की के साथ पहली बार रेप हुआ तो उस समय पर उसकी उम्र 17 साल थी. इस वजह से पॉक्सो एक्ट की भी धाराएं लगाई गई हैं.

Rape against three youths, Physical abuse, Cheating name of marriage, Girl cheated by three youths

Last Updated : Sep 14, 2022, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.