ETV Bharat / state

MP Mission 2023 : टिकट के लिए युवा उम्मीदवारों को सौंपा Youth Congress ने टास्क, तीन माह बाद होगा सर्वे - तीन माह बाद होगा सर्वे

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए युवा कांग्रेस ने युवा चेहरों को मैदान में उतारने उन्हें छह माह का टास्क दिया है. टास्क में खरा उतरने वाले युवाओं को कांग्रेस चुनाव मैदान में उतारेगी. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय आए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Youth Congress National President Srinivas) के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारी करने वाले युवाओं की अगले 20 दिन में सूची तैयार कर ली जाएगी. इसके बाद उन्हें टास्क दिया जाएगा. अगले तीन माह बाद उनके कामों का सर्वे कराया जाएगा. (MP Mission 2023 Congress) (Youth Congress assigned task) (Young candidates tickets) (Survey after three months)

MP Mission 2023 Congress
टिकट के लिए युवा उम्मीदवारों को सौंपा Youth Congress ने टास्क
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 1:23 PM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव से सबक लेते हुए युवा कांग्रेस ने दावेदारों की जमीनी स्थिति अभी से आंकना शुरू कर दिया है. दरअसल, निकाय चुनाव में बेहतर प्रतिनिधित्व न मिलने से नाराज युवा कांग्रेस ने प्रदेश पदाधिकारियों के सामने अपनी खुलकर नाराजगी जाहिर की थी. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी में जमकर विरोध जताया था. यहां तक कि चुनाव में बहिष्कार तक की चेतावनी दी थी.

कई प्रकार के टास्क मिलेंगे : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में आखिरी समय में टिकट के लिए दावेदारों की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी. इसके लिए अगले 20 दिनों में दावेदारों की सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद उन्हें बूथ स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र को लेकर अलग-अलग टास्क दिया जाएगा. इसमें खरा उतरने वालों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.
बूथ पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश : यूथ पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है. पीसीसी चीफ कमलनाथ खुलकर बैठक में कह चुके हैं कि निकाय चुनाव में कई बूथ पर एजेंटों तक का टोटा पड़ गया था. ऐसी स्थिति विधानसभा चुनाव में न हो, इसके लिए युवा कांग्रेस द्वारा युवा जोड़ो -बूथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

Mission MP 2023 : Congress प्रभारी JP अग्रवाल ने बताया विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला

सभी बूथों पर तीन माह में काम : इस कार्यक्रम के तहत 125 विधानसभा के प्रभारी की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. इन्हें चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को लेकर काम सौंपा गया है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी के मुताबिक अगले 3 माह में सभी बूथों पर काम पूरा कर लिया जाएगा. यहां बूथ एजेंट तक नियुक्त कर दिए जाएंगे.

(MP Mission 2023 Congress) (Youth Congress assigned task) (Young candidates tickets) (Survey after three months)

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव से सबक लेते हुए युवा कांग्रेस ने दावेदारों की जमीनी स्थिति अभी से आंकना शुरू कर दिया है. दरअसल, निकाय चुनाव में बेहतर प्रतिनिधित्व न मिलने से नाराज युवा कांग्रेस ने प्रदेश पदाधिकारियों के सामने अपनी खुलकर नाराजगी जाहिर की थी. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीसीसी में जमकर विरोध जताया था. यहां तक कि चुनाव में बहिष्कार तक की चेतावनी दी थी.

कई प्रकार के टास्क मिलेंगे : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी के मुताबिक आगामी विधानसभा चुनाव में आखिरी समय में टिकट के लिए दावेदारों की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी. इसके लिए अगले 20 दिनों में दावेदारों की सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद उन्हें बूथ स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र को लेकर अलग-अलग टास्क दिया जाएगा. इसमें खरा उतरने वालों को चुनाव मैदान में उतारा जाएगा.
बूथ पर पार्टी को मजबूत करने की कोशिश : यूथ पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करना है. पीसीसी चीफ कमलनाथ खुलकर बैठक में कह चुके हैं कि निकाय चुनाव में कई बूथ पर एजेंटों तक का टोटा पड़ गया था. ऐसी स्थिति विधानसभा चुनाव में न हो, इसके लिए युवा कांग्रेस द्वारा युवा जोड़ो -बूथ जोड़ो कार्यक्रम चलाया जा रहा है.

Mission MP 2023 : Congress प्रभारी JP अग्रवाल ने बताया विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण का फार्मूला

सभी बूथों पर तीन माह में काम : इस कार्यक्रम के तहत 125 विधानसभा के प्रभारी की ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है. इन्हें चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर वोटर लिस्ट को लेकर काम सौंपा गया है. युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास बीवी के मुताबिक अगले 3 माह में सभी बूथों पर काम पूरा कर लिया जाएगा. यहां बूथ एजेंट तक नियुक्त कर दिए जाएंगे.

(MP Mission 2023 Congress) (Youth Congress assigned task) (Young candidates tickets) (Survey after three months)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.