ETV Bharat / state

MP Top Ten 9AM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Political News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top News
एमपी टॉप न्यूज
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 9:02 AM IST

Ujjain Mahakaleshwar Temple बाबा महाकाल ने राजा के रूप में दिये दर्शन, भगवान ने मस्तक पर धारण किया चांदी का त्रिमुण्ड

आज बुधवार को उज्जैन में भगवान महाकाल को भांग, अबीर और चन्दन से श्रंगार कर राजा के रूप में तैयार किया गया. श्रृंगार इतना अदभुत था कि श्रद्धालु आनंदित हो गए. भगवान महाकाल ने मस्तक पर चांदी का त्रिमुण्ड, मस्तक पर चांदी के त्रिनेत्र और कानो में नाग वाले कुंडल धारण किए, भगवान को फूलो से सजाया गया. भगवान महाकाल को भस्मी अर्पित करके आरती की गई और उन्हें विभिन्न प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया.
Bhopal Hindi Diwas: सीएम शिवराज की पहल, एमपी देश का पहला राज्य जहां हिंदी में होगी विज्ञान और तकनीकी की पढ़ाई

मध्यप्रदेश में तकनीकी और विज्ञान की पढ़ाई अब हिंदी में होगी. यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हिंदी दिवस के अवसर पर अलंकरण समारोह में किया. शिवराज ने कहा हिन्दी का प्रयोग ना करने और कम प्रयोग करने का कार्य एक तरह की मानसिक गुलामी का प्रतीक है. इस भाव को देश से बाहर निकालना आवश्यक है. हिन्दी के साथ हमारे देश में अनेक भाषाएं हैं. इनके उपयोग के साथ ही राजभाषा में पूरा कामकाज किए जाने की आवश्यकता है.

Morena Crime News आगरा के सर्राफा व्यापारी पिता पुत्र को बदमाशों ने मारी गोली,चांदी से भरे बैग लूटने का किया प्रयास

मुरैना के अम्बाह में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सर्राफा व्यापारी पिता पुत्र पर फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं पिता ने कार में रखी हॉकी से बदमाश पर हमला कर दिया जिससे बदमाश भी घायल हो गया. बताया जा रहा है कि आगरा का सर्राफा व्यापारी अपने बेटे के साथ मुरैना में चांदी की सप्लाई करने जा रहा था. बदमाशों ने रेकी की और उन पर हमला कर दिया.

Poshan Aahar Scam MP पोषण आहार घोटाले पर वीडी शर्मा का बयान, कहा-उल्टा चोर कोतवाल को डांटे

नर्मदापुरम दौरे पर पहुंचे वीडी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. वीडी शर्मा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी और कमलनाथ पर तीखा प्रहार किया है. इतना ही नहीं वीडी शर्मा ने तो पोषण आहार घोटाले का जिम्मेदार भी कमलनाथ को बताया है.

Thursday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज के लकी राशिफल के बारे में, लाभ ही लाभ के योग बन रहे

ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. लगभग इनके हर काम बनते नजर आ रहे हैं. आखिर इन राशिफल के जातकों के लिए क्या कुछ है खास साथ ही ज्योतिष गुरु ने बताया है कि आज किन किन कामों के लिए है विशेष शुभ मुहूर्त.

अवॉर्ड वापसी पर ETV भारत से बोले पद्मश्री अशोक चक्रधर, सम्मान देने वाले और आयोजक का यह अपमान

पद्मश्री और देश के बड़े कवियों में से एक अशोक चक्रधर का मानना है कि जितने भी साहित्यकार या कवि अवार्ड वापसी करते हैं, यह गलत है, क्योंकि अवार्ड जब आपको दिया जाता है तो यह आपकी कला के प्रति सम्मान का प्रतीक होता है. इसको वापस करना उस सम्मान और देने वाले का अपमान है. वहीं फिल्मों के बायकॉट किए जाने पर भी उन्होंने अपनी राय रखी.

Prem Rashifal 15 September 2022: लव बर्ड्स की लाइफ में नया रोमांस, जानें अपनी लव लाइफ का पूरा हाल

राशियों के आधार पर ही इंसान अपने प्यार और रिश्तों के भविष्य का आंकलन करता है. ज्योतिषाचार्य शिव मल्होत्रा से जानिए आज किन राशि वालों की लव लाइफ में रोमांस आएगा और किन राशि के जातकों की लव लाइफ में उतार-चढ़ाव आएंगे. आइए जानते हैं आज का प्रेम राशिफल.

MP Shivpuri Rain कुछ घंटे की बारिश में निचली बस्तियों में भारी जलभराव, कलेक्टर ने गुरुवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित किया

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है. शिवपुरी में तो तेज बारिश के चलते शहर में लोगों का निकलना दूभर हो गया है. पुलिस ने माइक से अलर्ट जारी किया है कि अगर बहुत जरूरी काम न हो तो अपने घरों से बाहर न निकले. बारिश से पानी बढ़ने के चलते बुधवार शाम को मड़ीखेड़ा डैम के दो गेट भी खोलने पड़े. किसानों के लिए भी इस बारिश से काफी दिक्कतें आ रहीं हैं. उन्हें पकी फसल खराब होने की चिंता सताने लगी है.

Bhopal government debt कर्ज में डूबी सरकार 133 सम्पत्तियां बेचेगी, इसमें कई बस डिपो शामिल

मोदी सरकार की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी घाटे और कर्ज में डूबी सम्पत्तियों को बेचने की तैयारी कर रही है. सवा सौ से अधिक कर्ज में डूबी प्रॉपर्टी में से सरकार ने 38 के लिए एलओआई जारी कर दिया है. इन सरकारी सम्पत्तियों में कई बस डिपो भी शामिल हैं.

Ujjain Breaking News: महिदपुर में पानी से भरे गड्ढे में डूबे बच्चे की मौत, रेस्क्यू टीम को शव मिला

उज्जैन के महिदपुर के फकीर मोहल्ले के पीलिया खाल (छोटा तालाब) में एक बच्चा डूब गया. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. बच्चे को ढूंढने के लिए पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें कई गोताखोर बच्चे को ढूंढने में जुटे रहे. होमगार्ड की टीम भी बोट के जरिए घटनास्थल पर बुलाया गया था.कई घंटे के रेसक्यू के बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका. रेस्क्यू टीम को बच्चे का शव मिल गया है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.