छतरपुर: बुंदेलखंड में ठंड का प्रकोप है. छतरपुर में न्यूनतम पारा 6 डिग्री से नीचे चल रहा है. ऐसे में लोग शाम होते ही घरों में दुबक जाते हैं. बता दें कि छतरपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के जानकारों का कहना है कि शनिवार से बादलों की चादर छा सकती है. रविवार को हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है. वहीं, कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने भीषण ठंड को देखते हुए स्कूलों का टाइम टेबल बदल दिया है. सुबह 7 बजे से लगने वाले स्कूलों का टाइम 10 बजे से करने के आदेश दे दिए. यह आदेश 31 जनवरी तक लागू रहेगा.
पूरे अमले के साथ सड़कों पर निकले छतरपुर एसपी
भीषण ठंड गरीबों पर भारी पड़ रही है. कई लोग ऐसे हैं जिनके पास कोई घर नहीं है. ये लोग सड़कों और बस स्टैंड पर अपनी रात काटते हैं. बेघरों व गरीबों की इसी मजबूरी को देखते हुए छतरपुर पुलिस आधी रात को सड़कों पर निकली. इस दौरान एसपी अगम जैन के साथ पुलिस स्टाफ ने देखा कि सड़कों पर कई लोग ठंड से कांप रहे हैं. पुलिस अपने वाहनों में कंबल व गर्म वस्त्रों के साथ निकली. इस दौरान जहां भी लोग सड़कों पर सोते दिखे, उन्हें कंबल वितरित किए.
- मध्य प्रदेश में कोल्ड वेव से 14 साल का रिकॉर्ड ब्रेक, इन जिलों में टेंपरेचर 0 से 1 डिग्री तक
- कोहरा क्या है जिसने मचाया पन्ना, सतना और रीवा में कोहराम, सीधे जीरो कर दी विजिबिलिटी
छतरपुर में विभिन्न स्थानों पर रात में पुलिस ने बांटे कंबल
गुरुवार आधी रात को छतरपुर एसपी अगम जैन, एडिशनल एसपी विंक्रम सिंह के साथ भारी पुलिस बल ने छतरपुर की सड़कें छानी. इस दौरान पुलिस टीमों ने देखा कि भीषण ठंड में गरीब, बेबस लोग कम कपड़ों में किसी प्रकार रात काट रहे हैं. शहर के बस स्टैंड के साथ ही विभिन्न धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थलों में जाकर असहाय लोगों को कंबल बांटे गए. कंबल पाते ही गरीबो के चेहरों पर चमक बढ़ गई. इस दौरान गरीबों ने एसपी अगम जैन सहित पूरे पुलिस स्टाफ को दुआएं दी. बस स्टैंड पर बैठी एक बुजुर्ग महिला ने एसपी अगम जैन को शादी होने का आशीर्वाद दिया तो पास में खड़े लोगो के चेहरों पर हंसी तैर गई. छतरपुर एसपी अगम जैन ने बताया "गरीबों की मदद करके उन्हें खुशी हो रही है."