भोपाल: राजधानी में कॉलेज की एक बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर में एक स्टूडेंट की मौत हो गई और 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके साथ ही बस में सवार अन्य छात्र-छात्राओं को भी चोटें आई हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस ने छात्र-छात्राओं को पहले बस से बाहर निकाला और फिर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
ट्रक ने पीछ से बस में मारी जोरदार टक्कर
राजधानी भोपाल के खजूरी थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि "शुक्रवार की दोपहर 2 बजे पीपुल्स इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र और स्टाफ के लोग कॉलेज से वापस लौट रहे थे. बस में लगभग 55 लोग सवार थे. कॉलेज बस जब भंवरी के पास पहुंची तो उसे राजस्थान पासिंग एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी."
तेज स्पीड में चल रहा था ट्रक
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि ट्रक काफी तेज स्पीड से चल रहा था जबकि कॉलेज की बस अपने रास्ते पर सामान्य गति से जा रही थी. तभी ट्रक के ड्राइवर ने पीछे से बस को जोरदार टक्कर मारी और वह बस को काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया. इस घटना में बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया.
- बैतूल में रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक ने छीन ली 2 भाइयों की जिंदगी
- ओवरटेक के दौरान भीषण एक्सीडेंट, बाइक सवार हवा में उछलकर गिरा दूर, देखें वीडियो
एक छात्र की मौत, 2 गंभीर कई घायल
इस बस दुर्घटना में कई छात्र-छात्राओं को चोट पहुंची है जबकि कॉलेज के स्टूडेंट विनीत साहू की इस पूरी घटना में मौत हो गई है. इसके साथ ही विमल यादव और शिवम लोधी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.