ETV Bharat / state

Narottam Mishra PC गृह मंत्री बोले - विधानसभा सत्र में कांग्रेस के हर सवाल का जवाब देंगे पर कांग्रेसी चर्चा से भागते हैं - विधानसभा सत्र में हर सवाल का जवाब

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि विधानसभा सत्र में सरकार कांग्रेस के हर सवाल का जवाब देगी. लेकिन दिक्कत यह है कि कांग्रेस नेता चर्चा करते कहां हैं, वे तो चर्चा से भागते हैं. पोषण आहार मामले को लेकर गृह मंत्री ने गुरुवार को फिर जोर देकर कहा कि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. उन्होंने जोर देकर कहा कि महिला बाल विकास विभाग का बजट लैप्स नहीं हो रहा. इस बारे में में गलत बातें फैलाई जा रही हैं. Home Minister Narottam Mishra, Answer every question congress, MP Assembly session, Congress ran away discussion, Answer MP food scam, No budget laps MP

MP Home minister said
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 12:24 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 1:16 PM IST

भोपाल। कांग्रेस ने कहा है कि इस बार विधानसभा सत्र में केवल भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाएंगे और हंगामा करेंगे, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हंगामा क्यों करना है. इनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है कि ये चर्चा से भागते हैं. जो भी विषय उठाएं, उस पर चर्चा करेंगे. हम जवाब देंगे. हल्ला क्यों करना चाहते हैं. सारगर्भित गुण -दोष के आधार पर जो चर्चा करें. पोषण आहार के मामले में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में धरना- प्रदर्शन करने की तैयारी में है, इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही कठघरे में खड़ी है. आप पहले दिन से पहले दिन से कंठ तक शराब के मामले में फंसी है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा

कोई बजट लैप्स नहीं हो रहा : नरोत्तम मिश्रा ने पोषण आहार को लेकर कहा कि कल भी हमने एक -एक बात का जवाब दिया. इसमें कोई बड़ी गलती नहीं है और यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है. हमसे जो सवाल किए गए, उनके जवाब हम दे रहे हैं और इसमें कोई अनियमितता नहीं है. मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास का बजट लैप्स हो सकता है, इस पर कहा कि ऐसा नहीं है. कोई बजट लैप्स नहीं हो रहा है. मध्यप्रदेश में मोबाइल खरीदने की बात कही गई है. मध्य प्रदेश के 54 जिलों में से सभी जिलों में मोबाइल खरीद लिए गए हैं. 13 जिलों में अभी बचे हैं. जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी की जा चुकी है. डोर टू डोर सर्वे का भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. दो बार हम केंद्र सरकार को इसका जवाब दे चुके हैं और कोई राशि मध्यप्रदेश में लैप्स नहीं हो रही है.

गुलामी के प्रतीक खत्म हों : राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने पर कांग्रेसी ने आपत्ति दर्ज कराई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि राजपथ का नाम बदलना जरूरी था. कांग्रेस को आपत्ति इसलिए है क्योंकि उसने कभी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं किया. हमेशा राजाशाही की आदत रही है. इसलिए देश में इमरजेंसी थोपी गई. राजपथ गुलामी के समय की याद दिलाता है, जो देश के लिए इतने लोगों ने बलिदान दिया अपना जीवन समर्पित किया, उसके लिए उसका नाम लोकपथ होना चाहिए. इसलिए अभी आईएनएस विक्रांत देश को पुनः सौंपा गया, उस पर लगा झंडा भी बदला गया है. क्योंकि वह झंडा भी गुलामी के समय की याद दिलाता था.

कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती है : मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों को महिला कांग्रेस को सौंपने की तैयारी कर ली है और वहां पर डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलेंगे, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले 2 से 6 महीने का रिकॉर्ड उठाकर देख लो. वहां रोज घोषणा होती कि आज पदयात्रा करेंगे. आज आदिवासियों के लिए आंदोलन करेंगे. यह भी खबर केवल एक-दो दिन की ही रहेगी. एनआईए की रिपोर्ट में आया है कि मध्य प्रदेश में जो 6 आतंकवादी पकड़े गए, वह मध्यप्रदेश में शरिया कानून के अनुसार काम कर रहे थे. युवाओं का माइंडवाश कर रहे थे. इस पर कहा कि यह बात आप लोगों के माध्यम से जनता तक पहुंचना चाहिए कि मध्यप्रदेश में कोई भी आतंकवादी सिर नहीं उठा सकेगा.

MP Home Minister PC : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- सिरोंज मे ईरान के दो लोग गिरफ्तार, पुलिस इनकी डिटेल्स निकाल रही है

सीएम शिवराज श्रवण कुमार की भूमिका में : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 5 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इस पर बताया कि हमारे मुख्यमंत्री श्रवण कुमार की भूमिका में हैं. हम जनता को तीर्थ दर्शन और तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. और एक वह हैं जो अपने लिए और परिवार के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. मुंबई में याकूब मेमन की कब्र को सजाने के मामले में कहा कि यह अभी की घटना नहीं है. यह उस समय की घटना है जब वहां पर उद्धव सरकार थी. अभी वहां ऐसा कुछ नहीं है.Home Minister Narottam Mishra, Answer every question congress, MP Assembly session, Congress ran away discussion, Answer MP food scam, No budget laps MP

भोपाल। कांग्रेस ने कहा है कि इस बार विधानसभा सत्र में केवल भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाएंगे और हंगामा करेंगे, इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हंगामा क्यों करना है. इनका पुराना ट्रैक रिकॉर्ड है कि ये चर्चा से भागते हैं. जो भी विषय उठाएं, उस पर चर्चा करेंगे. हम जवाब देंगे. हल्ला क्यों करना चाहते हैं. सारगर्भित गुण -दोष के आधार पर जो चर्चा करें. पोषण आहार के मामले में आम आदमी पार्टी पूरे प्रदेश में धरना- प्रदर्शन करने की तैयारी में है, इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले से ही कठघरे में खड़ी है. आप पहले दिन से पहले दिन से कंठ तक शराब के मामले में फंसी है.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा

कोई बजट लैप्स नहीं हो रहा : नरोत्तम मिश्रा ने पोषण आहार को लेकर कहा कि कल भी हमने एक -एक बात का जवाब दिया. इसमें कोई बड़ी गलती नहीं है और यह रिपोर्ट अंतिम नहीं है. हमसे जो सवाल किए गए, उनके जवाब हम दे रहे हैं और इसमें कोई अनियमितता नहीं है. मध्यप्रदेश में महिला एवं बाल विकास का बजट लैप्स हो सकता है, इस पर कहा कि ऐसा नहीं है. कोई बजट लैप्स नहीं हो रहा है. मध्यप्रदेश में मोबाइल खरीदने की बात कही गई है. मध्य प्रदेश के 54 जिलों में से सभी जिलों में मोबाइल खरीद लिए गए हैं. 13 जिलों में अभी बचे हैं. जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदी की जा चुकी है. डोर टू डोर सर्वे का भी पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. दो बार हम केंद्र सरकार को इसका जवाब दे चुके हैं और कोई राशि मध्यप्रदेश में लैप्स नहीं हो रही है.

गुलामी के प्रतीक खत्म हों : राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने पर कांग्रेसी ने आपत्ति दर्ज कराई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि राजपथ का नाम बदलना जरूरी था. कांग्रेस को आपत्ति इसलिए है क्योंकि उसने कभी लोकतंत्र पर विश्वास नहीं किया. हमेशा राजाशाही की आदत रही है. इसलिए देश में इमरजेंसी थोपी गई. राजपथ गुलामी के समय की याद दिलाता है, जो देश के लिए इतने लोगों ने बलिदान दिया अपना जीवन समर्पित किया, उसके लिए उसका नाम लोकपथ होना चाहिए. इसलिए अभी आईएनएस विक्रांत देश को पुनः सौंपा गया, उस पर लगा झंडा भी बदला गया है. क्योंकि वह झंडा भी गुलामी के समय की याद दिलाता था.

कांग्रेस सिर्फ घोषणाएं करती है : मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 70 विधानसभा सीटों को महिला कांग्रेस को सौंपने की तैयारी कर ली है और वहां पर डोर टू डोर जाकर लोगों से मिलेंगे, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पिछले 2 से 6 महीने का रिकॉर्ड उठाकर देख लो. वहां रोज घोषणा होती कि आज पदयात्रा करेंगे. आज आदिवासियों के लिए आंदोलन करेंगे. यह भी खबर केवल एक-दो दिन की ही रहेगी. एनआईए की रिपोर्ट में आया है कि मध्य प्रदेश में जो 6 आतंकवादी पकड़े गए, वह मध्यप्रदेश में शरिया कानून के अनुसार काम कर रहे थे. युवाओं का माइंडवाश कर रहे थे. इस पर कहा कि यह बात आप लोगों के माध्यम से जनता तक पहुंचना चाहिए कि मध्यप्रदेश में कोई भी आतंकवादी सिर नहीं उठा सकेगा.

MP Home Minister PC : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया- सिरोंज मे ईरान के दो लोग गिरफ्तार, पुलिस इनकी डिटेल्स निकाल रही है

सीएम शिवराज श्रवण कुमार की भूमिका में : प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर 5 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, इस पर बताया कि हमारे मुख्यमंत्री श्रवण कुमार की भूमिका में हैं. हम जनता को तीर्थ दर्शन और तीर्थ यात्रा करा रहे हैं. और एक वह हैं जो अपने लिए और परिवार के लिए पदयात्रा कर रहे हैं. मुंबई में याकूब मेमन की कब्र को सजाने के मामले में कहा कि यह अभी की घटना नहीं है. यह उस समय की घटना है जब वहां पर उद्धव सरकार थी. अभी वहां ऐसा कुछ नहीं है.Home Minister Narottam Mishra, Answer every question congress, MP Assembly session, Congress ran away discussion, Answer MP food scam, No budget laps MP

Last Updated : Sep 8, 2022, 1:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.