भोपाल| गृह विभाग की समीक्षा बैठक में सरकार ने प्रदेश के किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. प्रदेश सरकार का कहना है कि किसानों पर जितने भी मुकदमें दर्ज हैं उन सभी मुकदमों को वापस लिया जाएगा और इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
कमलनाथ कैबिनेट के गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि आज हुई समीक्षा बैठक में गृह विभाग के सभी अधिकारी और विधि मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहे. बैठक में चर्चा की गई है कि किस तरीके से किसानों पर चल रहे मुकदमों को वापस लिया जाए. इसके लिए अधिकारियों को प्रारूप तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं और बहुत जल्द ये सभी केस वापस ले लिए जाएंगे. इसके अलावा गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि 6 जून 2017 को मंदसौर में गोली कांड हुआ था और इसके बाद भी कई किसानों पर झूठे मुकदमें दर्ज किए गए थे. वहीं जून 2017 में प्रदेशभर में किसानों ने धरना प्रदर्शन किया था इसको लेकर भी बीजेपी सरकार ने किसानों पर मुकदमे दर्ज किए थे. जबकि किसान अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे थे.
बाला बच्चन ने कहा इसलिए ये सभी मुकदमें जल्द ही वापस लिए जाएंगे. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद ही मंत्रियों को ये निर्देश दिए थे कि शिवराज सरकार के दौरान जितने भी किसानों पर झूठे मुकदमे दर्ज हुए हैं उन मुकदमों को वापस लिया जाए.