भोपाल। मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे के बीच प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह को हटा दिया गया है. उनकी जगह प्रदेश के नए डीजीपी विवेक जौहरी होंगे. हालांकि, विवेक जौहरी प्रतिनियुक्ति पर हैं. जब तक जौहरी पदभार ग्रहण नहीं करते हैं, तब तक राजेंद्र कुमार को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में आये सियासी भूचाल में इंटेलिजेंस के फेलियर के बाद सरकार ने यह कार्रवाई की है.
लंबे समय से चल रही अटकलों के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह को हटा दिया गया है. उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग का संचालक बनाया गया है. वहीं भारतीय पुलिस सेवा के 1984 बैच के आईपीएस अफसर विवेक जौहरी को मध्यप्रदेश का नया डीजीपी बनाया गया है. हालांकि विवेक जौहरी के पदभार ग्रहण करने तक 1985 बैच के आईपीएस अफसर और वर्तमान में साइबर सेल के डीजी राजेंद्र कुमार को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ लंबे समय से डीजीपी वीके सिंह से नाराज चल रहे थे. हाल ही में मध्यप्रदेश में सियासी हाई वोल्टेज ड्रामे को इंटेलिजेंस का भी फेलियर माना जा रहा है. माना जा रहा था कि 10 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, लेकिन इंटेलिजेंस को इसकी भनक तक नहीं लगी. यही नहीं राजगढ़ थप्पड़ कांड में आईएएस अफसर के खिलाफ कार्रवाई करने का प्रस्ताव और हनीट्रैप मामले को लेकर भी सामने आए विवाद से सीएम कमलनाथ खासे नाराज थे. यही वजह है कि एमपी के डीजीपी पद पर रहने के बाद अब वीके सिंह को खेल एवं युवा कल्याण विभाग का संचालक बनाया गया है.