भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 2,182 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,71,878 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 72 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,758 हो गया है. आज 7,479 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,20,855 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 43,265 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 623 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,47,345 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1323 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 1,913 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,37,538 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8,484 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 433 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,19,241 हो गई है. बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 921 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 703 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,10,076 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8,244 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में बुधवार को 88 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 52,561 हो गई है. ग्वालियर में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 548 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 619 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 49,970 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 2,043 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
यास का असरः मालगाड़ियों के पहियों में बांधी गई जंजीर
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में बुधवार को 82 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 49,308 हो गई है. बुधवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में बुधवार तक कुल 571 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 272 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 47,048 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,689 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.