भोपाल। MP Corona Case Update: देश-दुनिया में कोरोना के नए म्यूटेंट वेरिएंट (Omicron variant in MP) के खतरनाक होने की आशंका के बीच मध्य प्रदेश में कोरोना केस (Corona Case In MP) बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए मामले (17 cases in 24 hours in MP) सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा राजधानी भोपाल से 9 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं इंदौर में 5, जबलपुर में 2 और अशोक नगर में 1 संक्रमित मिले हैं. इंदौर से मिले 5 मरीजों में चिंता वाली बात यह है कि, उनमें से 3 एक ही परिवार के हैं, जिनमें दो स्कूली बच्चे शामिल हैं. एमपी में 12 दिनों के भीतर 188 केस मिल चुके हैं. फिलहाल प्रदेश में एक्टिव केस 124 हैं. ऐसे में 1 दिसंबर से ही प्रदेश भर में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 1, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 1 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mp_iec pic.twitter.com/t8S11hxayZ
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 1, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 1 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mp_iec pic.twitter.com/t8S11hxayZCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 1, 2021
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
मीडिया बुलेटिन 1 दिसंबर 2021
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP @mp_iec pic.twitter.com/t8S11hxayZ
भोपाल-इंदौर में बढ़ रहे केसेस
कोरोना संक्रमण के मामले में राजधानी भोपाल और इंदौर हॉट स्पॉट बना हुआ है. यहां हर दिन कोरोना पॉजिटिव मिलनेवालों की संख्या बढ़ रही है. वहीं जबलपुर, ग्वालियर, रायसेन, दमोह, शहडोल, बैतूल, होशंगाबाद, श्योपुर और बड़वानी में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और अशोकनगर में कोरोना के नए मामले सामने आएं हैं. हालांकि अशोकनगर में कई दिनों के बाद पॉजिटिव केस मिला है, अब स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों की कॉन्टैक्ट और ट्रैवल हिस्ट्री की जांच करा रहा है, ताकि पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वालों लोगों की भी जांच कराई जा सके.
भोपाल में होम आइसोलेशन नहीं (bhopal Corona update)
भोपाल में कोरोना संक्रमितों को काटजू हॉस्पिटल में भर्ती किया जा रहा है. शहर में होम आइसोलेशन की व्यवस्था खत्म कर दी गई है. एडीएम संदीप केरकट्टा ने बताया भोपाल जिले में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उन्हें अस्पतालों में ही रखा जाएगा. इसके साथ उनकी ट्रैवल हिस्ट्री और उनके संपर्क वाले लोगों का भी कोरोना टेस्ट किया जाएगा. साथ ही जिन व्यक्तियों का सैंपल लिया गया है, उन सभी को आइसोलेशन में रखा जाएगा. बढ़ते संक्रमण के बीच कॉल सेंटर व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है.
बीते 5 दिन में 33 कोरोना पॉजिटिव (Corona virus Update MP)
देखा जाए तो इंदौर में रोजाना आरटीपीसीआर (RT-PCR) और रैपिड एंटीजन (Rapid Antigen) के माध्यम से कोरोना की जांच की जा रही है. आंकड़ों की बात करें तो 26 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक कोरोना के 33 मरीज मिले है. अभी की 42 एक्टिव केस हैं. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 58 हजार 653 कोरोना टेस्ट हुए हैं. एक दिन पहले यह आंकड़ा 53 हजार था. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में टेस्ट बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.
24 घंटे में 12 लोग हुए स्वस्थ
प्रदेश में 24 घंटे में जहां 17 नए केस सामने आए, वहीं 12 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. प्रदेश में फिलहाल एक्टिव केस बढ़कर 124 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 178 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 7 लाख 82 हजार 526 स्वस्थ हो गए है. वहीं कोरोना संक्रमण के कारण 10 हजार 528 लोग जान गंवा चुके हैं. मध्य प्रदेश में रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है.