भोपाल। आचार संहिता लग चुकी है, लेकिन सियासतदारों को इसका भी कोई डर नहीं. कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पियूष बबेले ने सीएम शिवराज सिंह के एक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें शिवराज सिंह लाडली बहनों से कह रहे हैं कि "मुझे पता था कि आचार संहिता लगने वाली है, इसलिए मैंने 10 अक्टूबर के पहले ही आपको खाते में राशि डाल दी थी. अब मैं नवंबर में चुपके से आपके खाते में फिर राशि डाल दूंगा."
पियूष बबेले ने वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि "शिवराज जी खुलेआम आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, कह रहे हैं आचार संहिता लगने के बाद चुपके से पैसे डालूंगा. ये चुपके से क्या होता है? पहचानिये मध्य प्रदेश का असली ठग कौन है? ठगराज को पहचानिए."
-
मामा @ChouhanShivraj की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गयी है। पहले भ्रष्ट विधायकों की जेब में डाल कर मुख्य मंत्री बना अब खुले आम कह रहा है। क्या ECI इसे संज्ञान में लेंगे? इन्होंने दुबई में क्या क्या किया है उसकी भी जानकारी है। २००६ में मामा क्या था और अब क्या है आप सब जान रहे… https://t.co/yVVP9W0riE
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मामा @ChouhanShivraj की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गयी है। पहले भ्रष्ट विधायकों की जेब में डाल कर मुख्य मंत्री बना अब खुले आम कह रहा है। क्या ECI इसे संज्ञान में लेंगे? इन्होंने दुबई में क्या क्या किया है उसकी भी जानकारी है। २००६ में मामा क्या था और अब क्या है आप सब जान रहे… https://t.co/yVVP9W0riE
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2023मामा @ChouhanShivraj की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गयी है। पहले भ्रष्ट विधायकों की जेब में डाल कर मुख्य मंत्री बना अब खुले आम कह रहा है। क्या ECI इसे संज्ञान में लेंगे? इन्होंने दुबई में क्या क्या किया है उसकी भी जानकारी है। २००६ में मामा क्या था और अब क्या है आप सब जान रहे… https://t.co/yVVP9W0riE
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 14, 2023
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह को घेरा: सीएम शिवराज के बयान पर कांग्रेस ने उन्हें घेरते हुए आचार संहिता का उल्लघंन बताया, वहीं दिग्विजय सिंह ने भी शिवराज को घेर लिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि "आयोग को शिवराज सिंह के बयान पर संज्ञान लेना चाहिए. मामा शिवराज की चुपके से पैसे डालने की आदत बन गयी है, पहले भ्रष्ट विधायकों की जेब में डाल कर मुख्यमंत्री बना अब खुले आम कह रहा है. क्या ECI इसे संज्ञान में लेंगे? इन्होंने दुबई में क्या-क्या किया है उसकी भी जानकारी है. 2006 में मामा क्या था और अब क्या है, आप सब जान रहे हैं."
शिवराज सिंह ने कहा कि चुपके से डाल दूंगा पैसा: चुनावों में शिवराज सिंह ने महिलाओं को साधने के लिए लाडली बहना योजना शुरू की है, इसी को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया और बताया कि लाडली बहनों के खाते में उन्होंने आचार संहिता के पहले पैसे डाल दिए और फिर नवंबर में चुपके से फिर पैसे डाल दूंगा. उन्होंने कहा कि पहले 1000 रू दिए थे, अब 1250 रू हो गए हैं और इसे बढ़ाकर धीरे-धीरे 3000 रू तक ले जाया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस इस पर बवाल करती इसलिए मैंने ऐसा किया.
चुनाव आयोग में बीजेपी ने प्रियंका गांधी की शिकायत की: चुनाव आयोग में नेताओं द्वारा आचार संहिता की उल्लंघन की शिकायत लगातार की जा रही है, बीजेपी ने प्रियंका गांधी की शिकायत आयोग में की है. शिकायत में कहा गया है कि उनके द्वारा की गई घोषणाएं आचार संहिता के दायरे में आती हैं, लिहाजा आयोग संज्ञान लें.