ETV Bharat / state

MP उपचुनाव: 125 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे, देखिए अबतक कहां-कहां कितने निर्देशन-पत्र - एमपी उपचुनाव नामांकन पत्र

मध्य प्रदेश में होने वाले 28 विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर अब तेजी दिखाई देने लगी है. यही वजह है कि अब प्रत्याशियों के द्वारा अपने नामांकन तेजी से दाखिल किए जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक 125 उम्मीदवारों ने 160 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए हैं.

candidates filed nomination papers
उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 10:57 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला लगातार जारी है. 9 अक्टूबर से प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसकी अंतिम तारिख 16 अक्टूबर है. ऐसे में अब प्रत्याशियों के पास सिर्फ गुरुवार और शुक्रवार का दिन रह गया है. इस दौरान कांग्रेस ,बीजेपी ,बीएसपी सहित निर्दलीय उम्मीदवार हर हाल में अपने नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश में अब तक 125 उम्मीदवारों ने 160 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए हैं.

एमपी विधानसभा उपचुनाव 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 69 उम्मीदवारों के 94 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए हैं. इस प्रकार अब तक कुल 125 अभ्‍यर्थियों ने 160 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए हैं.

कहां-कहां कितने उम्मीदवारों के नाम निर्देशन-पत्र

  • मुरैना जिले की विधानसभा सीट से जौरा में तीन उम्मीदारों के नाम पांच निर्देशन पत्र.
  • मुरैना से सुमावली विधानसभा सीट में दो उम्मीदवारों के नाम 3 निर्देशन पत्र.
  • मुरैना में पूर्व के उम्मीदावार के नाम 2 निर्देशन पत्र.
  • मुरैना में अंबाह विधानसभा सीट में तीन उम्मीदवारों के नाम चार निर्देशन पत्र.
  • मुरैना में दिमनी विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • भिंड जिले की मेहगांव सीट से 6 उम्मीदवारों के नाम 6 निर्देशन पत्र.
  • ग्वालियर विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से पांच उम्मीदवारों के नाम आठ निर्देशन पत्र.
  • डबरा विधानसभा सीट से पांच उम्मीदवारों के नाम पांच निर्देशन पत्र.
  • दतिया जिले की भांडेर में तीन उम्मीदवारों के नाम 6 निर्देशन पत्र.
  • शिवपुरी जिले की करेरा में एक उम्मीदवार के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • शिवपुरी जिले की पोहरी में तीन उम्मीदवारों के नाम चार निर्देशन पत्र.
  • गुना जिले की बमौरी में चार उम्मीदवारों के नाम 6 निर्देशन पत्र.
  • अशोकनगर में एक उम्मीदवार के नाम एक निर्देशन पत्र.
  • अशोकनगर जिले की मुंगावली में दो उम्मीदवारों के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • बुरहानपुर जिले के नेपानगर में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • खंडवा जिले की मंधाता में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • राजगढ़ जिले की ब्यावरा में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • सागर जिले की सुरखी में एक उम्मीदवार के नाम एक निर्देशन पत्र.
  • अनूपपुर में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • रायसेन जिले की सांची में एक उम्मीदवार के नाम एक निर्देशन पत्र.
  • आगर-मालवा जिले की आगर में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • देवास जिले की हाटपिपल्‍या में तीन उम्मीदवारों के नाम 6 निर्देशन पत्र.
  • धार जिले की बदनावर में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र.
  • इंदौर जिले की सांवेर में तीन उम्मीदावारों के नाम चार निर्देशन-पत्र.
  • मंदसौर जिले की सुवासरा में दो उम्मीदावारों के नाम दो निर्देशन-पत्र.
  • छतरपुर जिले की मलहरा में एक अभ्‍यर्थी के नाम एक निर्देशन-पत्र जमा किया गया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में नियमों का उल्लंघन, रिटर्निंग ऑफिसर ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक नाम निर्देशन पत्र 16 अक्टूबर तक जमा होंगे. नाम निर्देशन-पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 17 अक्टूबर को होगी. नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक होगी. वहीं मतदान 3 नवंबर और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला लगातार जारी है. 9 अक्टूबर से प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जिसकी अंतिम तारिख 16 अक्टूबर है. ऐसे में अब प्रत्याशियों के पास सिर्फ गुरुवार और शुक्रवार का दिन रह गया है. इस दौरान कांग्रेस ,बीजेपी ,बीएसपी सहित निर्दलीय उम्मीदवार हर हाल में अपने नामांकन दाखिल करेंगे. प्रदेश में अब तक 125 उम्मीदवारों ने 160 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए हैं.

एमपी विधानसभा उपचुनाव 2020 में प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में अब तक 69 उम्मीदवारों के 94 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए गए हैं. इस प्रकार अब तक कुल 125 अभ्‍यर्थियों ने 160 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए हैं.

कहां-कहां कितने उम्मीदवारों के नाम निर्देशन-पत्र

  • मुरैना जिले की विधानसभा सीट से जौरा में तीन उम्मीदारों के नाम पांच निर्देशन पत्र.
  • मुरैना से सुमावली विधानसभा सीट में दो उम्मीदवारों के नाम 3 निर्देशन पत्र.
  • मुरैना में पूर्व के उम्मीदावार के नाम 2 निर्देशन पत्र.
  • मुरैना में अंबाह विधानसभा सीट में तीन उम्मीदवारों के नाम चार निर्देशन पत्र.
  • मुरैना में दिमनी विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • भिंड जिले की गोहद विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • भिंड जिले की मेहगांव सीट से 6 उम्मीदवारों के नाम 6 निर्देशन पत्र.
  • ग्वालियर विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से पांच उम्मीदवारों के नाम आठ निर्देशन पत्र.
  • डबरा विधानसभा सीट से पांच उम्मीदवारों के नाम पांच निर्देशन पत्र.
  • दतिया जिले की भांडेर में तीन उम्मीदवारों के नाम 6 निर्देशन पत्र.
  • शिवपुरी जिले की करेरा में एक उम्मीदवार के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • शिवपुरी जिले की पोहरी में तीन उम्मीदवारों के नाम चार निर्देशन पत्र.
  • गुना जिले की बमौरी में चार उम्मीदवारों के नाम 6 निर्देशन पत्र.
  • अशोकनगर में एक उम्मीदवार के नाम एक निर्देशन पत्र.
  • अशोकनगर जिले की मुंगावली में दो उम्मीदवारों के नाम दो निर्देशन पत्र.
  • बुरहानपुर जिले के नेपानगर में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • खंडवा जिले की मंधाता में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • राजगढ़ जिले की ब्यावरा में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • सागर जिले की सुरखी में एक उम्मीदवार के नाम एक निर्देशन पत्र.
  • अनूपपुर में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • रायसेन जिले की सांची में एक उम्मीदवार के नाम एक निर्देशन पत्र.
  • आगर-मालवा जिले की आगर में तीन उम्मीदवारों के नाम तीन निर्देशन पत्र.
  • देवास जिले की हाटपिपल्‍या में तीन उम्मीदवारों के नाम 6 निर्देशन पत्र.
  • धार जिले की बदनावर में एक अभ्‍यर्थी का एक नाम निर्देशन-पत्र.
  • इंदौर जिले की सांवेर में तीन उम्मीदावारों के नाम चार निर्देशन-पत्र.
  • मंदसौर जिले की सुवासरा में दो उम्मीदावारों के नाम दो निर्देशन-पत्र.
  • छतरपुर जिले की मलहरा में एक अभ्‍यर्थी के नाम एक निर्देशन-पत्र जमा किया गया है.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के नामांकन में नियमों का उल्लंघन, रिटर्निंग ऑफिसर ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश

निर्वाचन आयोग द्वारा तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक नाम निर्देशन पत्र 16 अक्टूबर तक जमा होंगे. नाम निर्देशन-पत्रों की जांच (स्क्रूटनी) 17 अक्टूबर को होगी. नाम वापसी की प्रक्रिया 19 अक्टूबर तक होगी. वहीं मतदान 3 नवंबर और मतगणना 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.