भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर सिमी आतंकियों का मूवमेंट बढ़ गया है. इस बात का अंदाजा हाल ही में हुई दो सिमी आतंकियों की गिरफ्तारी से लगाया जा सकता है. बुरहानपुर से सिमी आतंकी एजाज की गिरफ्तारी के बाद, अब MP ATS ने दिल्ली के ओखला इलाके से एक और आतंकी इलियास को भी गिरफ्तार किया है. इन दोनों आरोपियों से मध्यप्रदेश ATS की टीम पूछताछ भी करेगी.
मध्य प्रदेश ATS को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. ATS की टीम ने 2 दिनों के भीतर ही प्रतिबंधित संगठन सिमी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ATS ने बुरहानपुर से एजाज को और दिल्ली के ओखला इलाके से इलियास को गिरफ्तार किया है. एजाज पिछले 10 सालों से फरार चल रहा था. बताया जा रहा है कि ATS को पिछले 18 सालों से इलियास की तलाश थी. दोनों सिमी आतंकियों के खिलाफ महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के मामले दर्ज हैं. लंबे समय से फरार दोनों आतंकियों पर ATS ने इनाम भी घोषित कर रखा था. बुरहानपुर के बाद MP ATS की टीम को जानकारी मिली थी कि इलियास दिल्ली के ओखला इलाके में छिपा हुआ है. जिसके बाद स्पेशल सेल की मदद से इलियास को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.
बुरहानपुर इलाका सिमी का गढ़ माना जाता है. इन इलाकों से पहले भी सिमी के आतंकियों की गिरफ्तारी होती रही है. मध्यप्रदेश की जेलों में भी कई सिमी आतंकी बंद हैं. भोपाल सेंट्रल जेल से भागने की कोशिश में 8 सिमी आतंकियों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था. अब MP ATS को उम्मीद है कि गिरफ्त में आए आतंकियों से पूछताछ में कुछ नई जानकारी हासिल की जा सकती है कि आखिरकार ये लोग मध्यप्रदेश में रहकर क्या प्लानिंग कर रहे थे.