भोपाल। कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर ली है. आरोप पत्र में कांग्रेस ने कई मंत्रियों को सीधे निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने सभी विधायकों को अनिवार्य रूप से सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा है. इसके लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी कर दिया है. कांग्रेस द्वारा चौथी बार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ करीब 11 साल बाद दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है.
इन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस : कांग्रेस ने सत्ता पक्ष को घेरने के लिए 51 मुद्दों का आरोप पत्र तैयार किया है. ये आरोप पत्र करीबन 104 पेज का है. इसमें कांग्रेस ने कारम डेम, पोषण आहार घोटाला, महाकाल लोक के निर्माण में गड़बड़ी, नल जल योजना में गड़बड़ी, गौशालाओं की दुर्दशा, राम वन गमन पथ को खत्म करने, प्रदेश की खराब आर्थिक हालत जैसे मुद्दों को शामिल किया है.
विधानसभा में आज अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है कांग्रेस, सत्ता पक्ष ने भी कसी कमर, हंगामे के आसार
साल 2011 में लगा था कांग्रेस को तगड़ा झटका : बता दें कि इसके पहले कांग्रेस 2011 में शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी. उस वक्त तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह थे. उनके नेतृत्व में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था. उस पर करीब 22 घंटे तक चर्चा हुई, लेकिन वोटिंग के ऐन पहले उप नेता प्रतिपक्ष राकेश सिंह चतुर्वेदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर असहमति जताई और सदन में ही अपने स्थान से उठकर सदन के नेता शिवराज सिंह के पास उनका आर्शिवाद लिया और इसके बाद वे बीजेपी में शामिल हो गए.