भोपाल। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इवेंट मैनेजमेंट पर अरबों रुपए खर्च कर रही है. 40 करोड़ खर्च कर बीजेपी कार्यालय मे कार्यकर्ताओं को भोजन कराया जाता है. जीतू पटवारी ने राज्यमंत्री OPS भदौरिया के व्यवहार को आपत्तिजनक बताया और कहा कि वे मुझ पर हमला करने वाले थे. सदन में राज्य मंत्री की हरकत पर विपक्ष ने भी जमकर हंगामा किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने माना निंदनीय व्यवहार : राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया के व्यवहार को अध्यक्ष ने निंदनीय माना. विपक्ष ने निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की, जिसे अध्यक्ष ने स्वीकार नहीं किया. सदन से बाहर निकलकर जीतू पटवारी ने कहा कि हमारे नेता प्रतिपक्ष सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास लेकर आए हैं. प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. कर्जा लेकर इस सरकार में अय्याशी की जाती है. कर्ज लेकर इस पार्टी की सरकार ने इवेंट किए और विदेश यात्राएं करती है. कर्ज लेकर 20 साल में चालीस करोड़ रुपए का ख़ाना भारतीय जनता पार्टी ने कार्यकर्ता को पार्टी कार्यालय में खिला दिया.
MP Assembly Session 11 साल बाद सदन में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव, 51 मुद्दों पर घिरेगी सरकार
बाबू को छोड़ेंगे नहीं, बड़े माफिया को छेड़ेंगे नहीं : जीतू पटवारी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोलते हुए कहा कि इन्हें एनसीआरबी के आंकड़े नहीं दिखते. मगर इनको फ़िल्म के ट्रेलर और उनके कपड़े दिखते हैं. सदन में इस सरकार के मंत्री ने मुझे मारने की कोशिश की. सीएम शिवराज सिंह चौहान बाबू स्तर के कर्मचारियों को सस्पेंड करते हैं लेकिन ईओडब्लू में 263 मामले लंबित हैं, जिनकी जांच के लिए शिवराज सरकार आदेश नहीं दे रही है. शिवराज सिंह चौहान का मानना है कि बाबू को छोड़ेंगे नहीं और बड़े माफिया को छेड़ेंगे नहीं.