ETV Bharat / state

मतदान प्रक्रिया पर कमलनाथ की पैनी नजर, बोले-मुरैना एसपी को बताया BJP का ऐजेंट, नरोत्तम पर भी पलटवार - कमलनाथ ने मुरैना एसपी को बीजेपी का ऐजेंट बताया

राजधानी भोपाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान कमलनाथ ने मुरैना एसपी पर आरोप लगाया. साथ ही नरोत्तम मिश्रा के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार किया है.

Kamal Nath press conference in Bhopal
कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 2:11 PM IST

Updated : Nov 17, 2023, 2:21 PM IST

कमलनाथ का बयान

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कई जगह अधिकारी बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने मुरैना एसपी पर भी बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने छतरपुर की राजपुर में हुई घटना को लेकर कहा कि 'राजपुर में हत्या की घटना नहीं हुई है, लेकिन कई स्थानों पर झड़प की खबरें आई है. सरकार सिर्फ पुलिस पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है. मतदान के पहले आखिरी घंटे में पैसे और शराब भरपूर बांटे गए.'

कमलनाथ बोले बीजेपी के दावे होंगे हवा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की 'बीजेपी कुछ भी दावा करे, लेकिन बीजेपी के तमाम दावे 3 दिसंबर को साफ हो जाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कितनी सीट आएगी, यह मैं कोई दावा नहीं कर रहा, लेकिन मेरा सिर्फ यही कहना है कि मध्य प्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी और न्याय करेगी. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश में चुनाव के दौरान पुलिस पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है.

चुनाव के पहले पूरी रात भाजपा द्वारा कई विधानसभा सीटों पर पैसे और शराब बांटे गए. इसको लेकर इंदौर-1 में मैंने एसपी से भी बात की है. दतिया में नरोत्तम मिश्रा द्वारा बयान दिया गया था कि 'यदि दूसरा दल जीतेगा तो पाकिस्तान में खुशियां मनाई जाएगी. नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि पहले वह यह तो देख लें कि वह खुद जीत भी रहे हैं या नहीं.' कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक अच्छे कलाकार हैं और उन्हें हम बेरोजगार नहीं करेंगे. उन्हें एक्टिंग के लिए मुंबई भेजा जाएगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.'

यहां पढ़ें...

कमलनाथ प्रदेश कार्यालय से कर रहे मॉनिटरिंग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बैठकर लगातार प्रदेश भर में मतदान को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. कमलनाथ सुबह छिंदवाड़ा में मतदान करने के बाद हवाई जहाज से भोपाल पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर एक-एक विधानसभा सीट को लेकर उन्होंने पदाधिकारी से फीडबैक लिया. जिन जिलों से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. कमलनाथ खुद पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.

कमलनाथ का बयान

भोपाल। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कई जगह अधिकारी बीजेपी एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने मुरैना एसपी पर भी बीजेपी के लिए काम करने का आरोप लगाया है. कमलनाथ ने छतरपुर की राजपुर में हुई घटना को लेकर कहा कि 'राजपुर में हत्या की घटना नहीं हुई है, लेकिन कई स्थानों पर झड़प की खबरें आई है. सरकार सिर्फ पुलिस पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है. मतदान के पहले आखिरी घंटे में पैसे और शराब भरपूर बांटे गए.'

कमलनाथ बोले बीजेपी के दावे होंगे हवा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा की 'बीजेपी कुछ भी दावा करे, लेकिन बीजेपी के तमाम दावे 3 दिसंबर को साफ हो जाएंगे. कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश में कितनी सीट आएगी, यह मैं कोई दावा नहीं कर रहा, लेकिन मेरा सिर्फ यही कहना है कि मध्य प्रदेश की जनता सच्चाई का साथ देगी और न्याय करेगी. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रदेश में चुनाव के दौरान पुलिस पैसा और प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है.

चुनाव के पहले पूरी रात भाजपा द्वारा कई विधानसभा सीटों पर पैसे और शराब बांटे गए. इसको लेकर इंदौर-1 में मैंने एसपी से भी बात की है. दतिया में नरोत्तम मिश्रा द्वारा बयान दिया गया था कि 'यदि दूसरा दल जीतेगा तो पाकिस्तान में खुशियां मनाई जाएगी. नरोत्तम मिश्रा के बयान पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि पहले वह यह तो देख लें कि वह खुद जीत भी रहे हैं या नहीं.' कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि वे एक अच्छे कलाकार हैं और उन्हें हम बेरोजगार नहीं करेंगे. उन्हें एक्टिंग के लिए मुंबई भेजा जाएगा. मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.'

यहां पढ़ें...

कमलनाथ प्रदेश कार्यालय से कर रहे मॉनिटरिंग: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में बैठकर लगातार प्रदेश भर में मतदान को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. कमलनाथ सुबह छिंदवाड़ा में मतदान करने के बाद हवाई जहाज से भोपाल पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर एक-एक विधानसभा सीट को लेकर उन्होंने पदाधिकारी से फीडबैक लिया. जिन जिलों से भी किसी तरह की गड़बड़ी की शिकायत आ रही है. कमलनाथ खुद पुलिस के अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 17, 2023, 2:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.