भोपाल: वीर शिवाजी के पुत्र संभाजी के जीवन पर आधारित फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसकी घोषणा बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने की है. मध्य प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री करने के बाद सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में इसकी टिकट सस्ती होगी. जिससे अधिक से अधिक लोग इस फिल्म को देखकर संभाजी के जीवन के बारे में जान सकेंगे.
मध्य प्रदेश में छावा फिल्म टैक्स फ्री
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि "हमारे लिए महाराज शिवाजी के पुत्र संभाजी ने भी अपने जीवन में तमाम यातनाएं सहकर के देश के लिए अपने प्राण दिए. छावा नाम की पिक्चर बनी है तो इस पर टैक्स क्यों लेना चाहिए. इसलिए महाराज छत्रपति शिवाजी की जंयती पर छावा फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हैं. जो भी छावा पिक्चर देखने जाएगा उसको महाराज शिवाजी के पुत्र संभाजी के जीवन से परिचय कराने के लिए इसे मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करते हैं."
छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म 'छावा' को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं... pic.twitter.com/b6dm1sDH7P
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 19, 2025
मुख्य भूमिका में विक्की कौशल और अक्षय खन्ना
छावा फिल्म संभाजी के जीवन पर आधारित है. इसमें फिल्म अभिनेता और निर्देशक विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है. वहीं इसमें अभिनेता अक्षय खन्ना खलनायक की भूमिका में हैं. वो इस फिल्म में औरंगजेब के किरदार में नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने के लिए लंबे समय से हिंदू संगठन मांग कर रहे थे.
फिल्म में दिखाया मुगलों का अत्याचार
इस फिल्म में मुगलों द्वारा किए गए अत्याचार को दिखाया गया है. इसकी जहां एक ओर काफी तारीफ हो रही है वहीं सिनेमाहाल में दर्शकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इधर फिल्म को लेकर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं. कुछ अल्पसंख्यक संगठन इसका विरोध कर रहे हैं. गुजरात में एक दर्शक ने इस फिल्म में मुगलों के किए गए अत्याचार को देखकर मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन ही फाड़ दी.
- छत्रपति संभाजी का मध्य प्रदेश कनेक्शन, फिल्म छावा में बुरहानपुर का जिक्र, यहां गरजीं तलवारें
- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती: 'छावा' से 'हर हर महादेव' तक, मराठा साम्राज्य के शौर्य, साहस और बलिदान को दर्शाती हैं ये फिल्में
3 दिन में 100 करोड़ रुपये से अधिक कमाई
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 31 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 37 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 49.50 करोड़ रुपये रहा. यानि इस फिल्म ने 3 दिन में ही 117 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. यह फिल्म विक्की कौशल के कैरियर की सबसे सफल फिल्म है. बॉक्स ऑफिस में आते ही उनकी किसी भी फिल्म ने अब तक छावा जैसा बिजनेस नहीं किया.