ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण के कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने नगर निगम प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पिछले सात आठ माह से नगर निगम प्रशासन उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे नहीं बढ़ने दे रहा है.
कांग्रेस विधायक ने निगम और प्रशासन पर लगाया भेदभाव का आरोप पहले से मंजूर कार्यों को फंड नहीं होने का हवाला देकर शुरू नहीं कर रहा है और उन्हें निरस्त करने की कार्रवाई कर रहा है. वहीं दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में नगर निगम धड़ल्ले से विकास कार्यों को अंजाम दे रहा है. विधायक पाठक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम की सामान्य निधि से होने वाले कार्यों को भी किसी ना किसी बहाने से रोका जा रहा है.उन्होंने नगर निगम कमिश्नर और उनके अमले के साथ बुधवार को एक बैठक की और अपनी नाराजगी से अवगत कराया. विधायक पाठक ने साफ तौर पर कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार सहन नहीं किया जाएगा.
विधायक का कहना है कि अगर सात दिनों में उनके क्षेत्र के विकास कार्यों को गति नहीं दी गई तो वे सड़कों पर आंदोलन करेंगे. इस मामले में नगर निगम कमिश्नर ने कहा है कि चुनाव के चलते कुछ विकास कार्य पिछड़े हैं. लेकिन दक्षिण विधानसभा में भी लगातार मेंटेनेंस, पेंच वर्क और सड़कें भी बनाई गई हैं, उन्होंने विधायक के सौतेले पन के आरोप को सिरे से खारिज किया है.