भोपाल। राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 17 वर्षीय नाबालिग ने एसिड पीकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग पिछले कुछ दिनों से परिवारिक समस्याओं को लेकर तनाव में चल रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि तनाव के चलते नाबालिग ने तीन महीने पहले भी एसिड पीकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था. जिसे समय रहते अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था. जहां उसका ऑपरेशन हुआ, जिसके बाद शनिवार को उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई और एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक साल पहले उसके पिता की मृत्यु हुई थी, जिसके बाद से उसकी मां भी गुमसुम सी रहने लगी थी, जिसका नाबालिक पर गहरा असर पड़ा था.