भोपाल। आजकल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान जोन 11 क्षेत्र में गंदगी देखकर मंत्री विश्वास सारंग भड़क उठे. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने सफाई को लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए. इस दौरान क्षेत्र की जनता ने मंत्री से कुछ कामों को लेकर चर्चा की. मंत्री ने लोगों से उनकी समस्या पूछी व हालचाल जाने.
क्षेत्र में एक्टिव मोड में हैं विधायक : दरअसल, इसी साल विधानसभा के चुनाव होना है. चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने क्षेत्रीय विधायकों से क्षेत्र में जनता का हाल जानने के लिए विकास यात्राएं निकाली थीं. विकास यात्रा के बाद जनता ने भी कई शिकायतें मंत्री और विधायक से क्षेत्र को लेकर की थीं. जिसके निराकरण के लिए अब ये सभी नेता लगातार एक्टिव मोड में आ गए हैं. नरेला क्षेत्र से विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अपने क्षेत्र में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए रोजाना पहुंचते हैं. वह सुबह 7 बजे से लेकर कई घंटे क्षेत्र का दौरा कर विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नाली में गंदगी देखकर जवाब तलब : मंगलवार को भी सारंग हाथों में फाइलें लेकर विकास कार्यों की गति देखने पहुंचे. इस दौरान क्षेत्र में कई जगह नाली गंदगी से भरी हुई नजर आईं, जिस पर मंत्री ने यहां मौजूद नगर निगम के अधिकारी से पूछा तो उसका कहना था कि अभी 2 दिन से ही यह नाली भरी है. जबकि गंदगी देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता था कि यह नाली कई महीनों से साफ ही नहीं हुई है. इसको देखने के बाद मंत्री नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर पर भड़क गए और डांट लगाते हुए कहा कि यह 2 दिन से भरी हुई नाली नजर आ रही है. इसके बाद नगर निगम के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से सही जवाब नहीं मिलने पर मंत्री ने उक्त अधिकारी पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए. इसके बाद सारंग क्षेत्र में अन्य जगह भी पहुंचे और लोगों से काम का फीडबैक भी लिया.