ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले पर ये क्या बोल गए CG के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव - मंत्री टीएस सिंह देव

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने नक्सली हमले पर दुख जताते हुए हुए इसे नक्सलियों की कायराना हरकत बताया है. भोपाल पहुंचे टीएस सिंह देव ने राहुल गांधी का बंगला खाली कराने को लेकर भी बीजेपी का हथकंडा बताया.

Minister TS Singh Deo
छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 9:43 PM IST

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के साथ खास बातचीत

भोपाल। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अभी कुछ समय पहले गृहमंत्री अमित शाह छग आए थे, शायद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देकर बताया हो कि हम यहां मौजूद हैं. वहीं राहुल गांधी के बंगला खाली कराने पर टीएस सिंह देव का कहना है कि बीजेपी सिर्फ ऐसे ही हथकंडे अपनाकर विपक्षी दलों को परेशान कर सकती है. टीएस सिंह देव का ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जिस तरह से नक्सलियों ने हमला किया है यह बेहद दुखद घटना है, जिसमें हमारे कई जवान शहीद हुए हैं. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है.

नक्सली हमले का अमित शाह कनेक्शन: भोपाल आए टी एस सिंह देव ने ETV Bharat से खास बात करते हुए यह बात कही. टी एस सिंह देव ने कहा कि नक्सलियों ने पहले भी हमले किए हैं और अभी भी हमले करते आ रहे हैं और हो सकता है कि आने वाले समय में भी हमले करते रहेंगे. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. टी एस सिंह देव ने कहा कि नक्सली अक्सर चुनाव और बरसात से पहले इस तरह ही घटनाओ को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से भी जोड़कर देखा जा सकता है क्योंकि अमित शाह जिस तरह से छत्तीसगढ़ आए थे और उसके बाद नक्सली यह दर्शाना चाहते हैं कि वह अभी भी यहां पर मौजूद हैं. वहीं टीएस सिंह देव ने कहा कि देश में 2013 के बाद नक्सली घटनाओं में कमी आई है. नक्सली समस्याओं से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय में अब तक कोई कमी नहीं देखी है.

Also Read

बीजेपी पर हमला: राहुल गांधी के बंगला खाली करने और केजरीवाल के बंगले को लेकर भी टीएस सिंह देव ने अपनी बात रखी है. उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर कई आरोप लग रहे हैं, उस पर में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. जहां तक सवाल राहुल गांधी के बंगला खाली कराने का है तो बीजेपी इसी तरह के हथकंडे और ओछी हरकत अपनाकर विपक्षी दलों को परेशान कर रही है और करती आई है.

विधानसभा चुनाव पर बोले देव: आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर टी एस सिंह देव ने कहा कि आमतौर पर बड़े नेता तय करते है. अभी हमारे मुख्यमंत्री जी है, प्रदेश अध्यक्ष जी है. जो प्रदेश अध्यक्ष होता है वही मुख्यमंत्री का चेहरा होता है. देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव साफ कहते हैं कि लोगों को इस से सतर्क रहने की जरूरत है. इसके नए नए वेरिएंट लगातार आ रहे हैं. ऐसे में गाइड लाइन और प्रोटोकॉल का पालन कर कर ही लोगों को रहना चाहिए

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के साथ खास बातचीत

भोपाल। छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अभी कुछ समय पहले गृहमंत्री अमित शाह छग आए थे, शायद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम देकर बताया हो कि हम यहां मौजूद हैं. वहीं राहुल गांधी के बंगला खाली कराने पर टीएस सिंह देव का कहना है कि बीजेपी सिर्फ ऐसे ही हथकंडे अपनाकर विपक्षी दलों को परेशान कर सकती है. टीएस सिंह देव का ने कहा कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में जिस तरह से नक्सलियों ने हमला किया है यह बेहद दुखद घटना है, जिसमें हमारे कई जवान शहीद हुए हैं. यह नक्सलियों की कायराना हरकत है.

नक्सली हमले का अमित शाह कनेक्शन: भोपाल आए टी एस सिंह देव ने ETV Bharat से खास बात करते हुए यह बात कही. टी एस सिंह देव ने कहा कि नक्सलियों ने पहले भी हमले किए हैं और अभी भी हमले करते आ रहे हैं और हो सकता है कि आने वाले समय में भी हमले करते रहेंगे. इससे इनकार नहीं किया जा सकता. टी एस सिंह देव ने कहा कि नक्सली अक्सर चुनाव और बरसात से पहले इस तरह ही घटनाओ को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. इसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से भी जोड़कर देखा जा सकता है क्योंकि अमित शाह जिस तरह से छत्तीसगढ़ आए थे और उसके बाद नक्सली यह दर्शाना चाहते हैं कि वह अभी भी यहां पर मौजूद हैं. वहीं टीएस सिंह देव ने कहा कि देश में 2013 के बाद नक्सली घटनाओं में कमी आई है. नक्सली समस्याओं से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय में अब तक कोई कमी नहीं देखी है.

Also Read

बीजेपी पर हमला: राहुल गांधी के बंगला खाली करने और केजरीवाल के बंगले को लेकर भी टीएस सिंह देव ने अपनी बात रखी है. उनका कहना था कि अरविंद केजरीवाल के बंगले को लेकर कई आरोप लग रहे हैं, उस पर में ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा. जहां तक सवाल राहुल गांधी के बंगला खाली कराने का है तो बीजेपी इसी तरह के हथकंडे और ओछी हरकत अपनाकर विपक्षी दलों को परेशान कर रही है और करती आई है.

विधानसभा चुनाव पर बोले देव: आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर टी एस सिंह देव ने कहा कि आमतौर पर बड़े नेता तय करते है. अभी हमारे मुख्यमंत्री जी है, प्रदेश अध्यक्ष जी है. जो प्रदेश अध्यक्ष होता है वही मुख्यमंत्री का चेहरा होता है. देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इस पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव साफ कहते हैं कि लोगों को इस से सतर्क रहने की जरूरत है. इसके नए नए वेरिएंट लगातार आ रहे हैं. ऐसे में गाइड लाइन और प्रोटोकॉल का पालन कर कर ही लोगों को रहना चाहिए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.