भोपाल। श्रीलंका सरकार के आमंत्रण पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रतिनिधि के रूप में आध्यात्म एवं जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा श्रीलंका के पांच दिवसीय प्रवास पर रवाना हुए. इस दौरान उनके साथ अपर मुख्य सचिव आध्यात्म मनोज श्रीवास्तव भी श्रीलंका के लिए रवाना हुए हैं.
इस दौरे पर मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कोलंबो में उनकी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री से मुलाकात प्रस्तावित है. इस मुलाकात के दौरान वे मध्यप्रदेश के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध पर्यटन स्थल सांची के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संग्रहालय एवं शिक्षा केंद्र की स्थापना के लिए भूमि आवंटन के अलावा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
उन्होंने कहा कि श्रीलंका में महाबोधि समिति के कार्यक्रम में भी शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा और सीता माता मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना भी की जाएगी. साथ ही पिछली सरकार द्वारा अशोक वाटिका एवं सीता माता के मंदिर के लिए कई तरह के दावे किए गए थे. यहां पहुंचकर उनकी भी वास्तु स्थिति देखी जाएगी कि अब तक वहां पर क्या काम करवाए गए हैं.
मंत्री पीसी शर्मा को उम्मीद है कि यह यात्रा काफी सफल रहेगी और इससे मध्यप्रदेश और श्रीलंका के रिश्ते काफी मजबूत होंगे. क्योंकि हमारी कोशिश है कि पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाए. मध्यप्रदेश पर्यटन के लिए सबसे अच्छा केंद्र माना जाता है. यहां पर कई पर्यटन स्थल मौजूद हैं. श्रीलंका के लाखों लोग सांची में दर्शन के लिए आते हैं. ऐसे और ज्यादा विकसित करने के विषय में भी श्रीलंका सरकार से बातचीत की जाएगी.