भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के 11 दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. कमलनाथ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहीं सिंधिया समर्थक इमरती देवी को एक बार फिर वही जिम्मेदारी मिली है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में इमरती देवी ने अपना प्राथमिकताएं बताई, साथ ही कुपोषण को खत्म करने के लिए काम करने की बात कही है.
मंत्री इमरती देवी ने मध्यप्रदेश में कुपोषण की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि, प्रदेश से कुपोषण दूर करने के लिए अच्छा पोषण उपलब्ध कराया जाएगा. कुपोषित बच्चों को अंडे दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, इस संबंध में वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात करेंगी और जो बच्चे अंडे नहीं खाते हों उन्हें फल उपलब्ध कराया जाएगा.
इमरती देवी ने कहा कि, कमलनाथ सरकार के दौरान भी उन्होंने 15 महीने महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाली थी. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ियों को मजबूत करने का काम किया. आंगनबाड़ियों में प्ले स्कूल खोलने और आंगनबाड़ियों को स्मार्ट बनाने की पहल की थी, अभी इस काम को वे आगे बढ़ाएंगी.
कमलनाथ के पास सिर्फ अपने क्षेत्र के लिए था पैसा
मंत्री इमरती देवी ने पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया है कि, कमलनाथ सरकार के पास दूसरे क्षेत्रों के लिए पैसा ही नहीं होता था. जब भी उनसे क्षेत्र में विकास योजनाओं को लेकर चर्चा की जाती, तो उनका यही कहना होता था कि, सरकार की हालत खराब है पैसा नहीं है, लेकिन छिंदवाड़ा के लिए सरकार के पास हमेशा बजट होता था.
राजस्थान में चल रहे सियासी खींचतान पर बोलीं इमरती देवी
राजस्थान में चल रहे सियासी खींचतान को लेकर मंत्री इमरती देवी ने कहा कि, कांग्रेस में युवा नेताओं को सम्मान नहीं मिलता. ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भी मध्यप्रदेश में यही किया जा रहा था, उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा था. यही वजह है कि उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया. उन्होंने कहा कि, सचिन पायलट को भी यही करना चाहिए.