भोपाल। मनावर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो बनाकर कांग्रेस को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी, जिस पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने भी पलटवार किया है.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आनन-फानन में वीडियो जारी करते हैं, जबकि 80% मामलों में अपराधियों के सिर पर शिवराज का ही हाथ रहता है. उन्होंने कहा कि धार की घटना में पकड़े गए आरोपियों की फोटो शिवराज जी के साथ है, जिसमें वे उन्हें आशीर्वाद देते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल धार की घटना में पास के ही गांव के सरपंच को गिरफ्तार किया गया है, जिसे बीजेपी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि सरकार की आलोचना करना पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता.