भोपाल। मध्यप्रदेश में यह पहली बार नीलम पार्क में विधानसभा के सफाई कर्मचारियों का सम्मान किया गया. सम्मान समारोह में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह, विधायक आरिफ मसूद, नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता मौजूद रहे. सफाई कर्मचारियों को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी दिन-रात मेहनत करके शहर को स्वच्छ रखते हैं इसलिए उन्हें को सम्मानित किया गया है. सरकार कर्मचारियों की मांगो को लेकर गंभीर है जिनमें से कई मांगों को पूरा किया गया है. अब नगर निगम के हर वार्ड में दरोगा को मोटरसाइकिल देने की तैयारी है और साथ ही सफाई कर्मचारियों को ड्रेस कोड भी दिया जाएगा.
मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सफाई कर्मचारियों ने मध्य विधानसभा में ईद के मौके पर बहुत अच्छा काम किया जिससे शहर में कहीं भी गंदगी की शिकायत नहीं आई इसलिए कर्मचारियों का स्वागत किया जा रहा है.