भोपाल। कांग्रेस प्रदेश भर में 7 से 15 जनवरी तक लोगों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस के धरना प्रर्दशन को लेकर कांग्रेसी बीजेपी में शामिल हुए मंत्री हरदीप सिंह डंग ने निशाना साधा है. हरदीप डंग ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में पूरी तरह से अपनी जमीन खो चुकी है. यह धरना प्रदर्शन सिर्फ अपना अस्तित्व बचाने के लिए किया जा रहा है.
कांग्रेस ने किसानों के साथ किया छल
मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने किसानों के साथ किस तरह से छल किया है. यह सभी जानते हैं कि विधानसभा में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन सिर्फ दिखावा है, कांग्रेस किसान हितेषी नहीं है.
किसान आंदोलन पर बोले मंत्री
नए कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान 33 दिन से दिल्ली बॉर्डर पर जमे हुए हैं. सरकार लगातार किसानों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही हैं. पर अब तक किसान सरकार की बात मानने की बजाए कृषि कानूनों को खत्म करने पर अड़े हैं. किसान आंदोलन को लेकर मंत्री हरदीप डंग ने कहा कि किसानों को कांग्रेस द्वारा बहकाया जा रहा है.
कोरोना की वजह से स्थगित हुआ विधानसभा सत्र
विधानसभा सत्र स्थगित करने को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि विधान सभा सचिवालय और विधानसभा परिसर के कई कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं. इसी के चलते विधानसभा का सत्र स्थगित किया गया है. विधानसभा सत्र का निर्णय सर्वदलीय बैठक में लिया गया है. अब इसको लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाना सिर्फ राजनीति है.