भोपाल। हाल ही में देश के नए विकास दर के आंकड़े सामने आए है, जिसे लेकर नई बहस शुरू हो गई है. तमाम विपक्षी दल केंद्र सरकार को घेरने लगे हैं. इन्ही आंकड़ों को लेकर प्रदेश के वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि केंद्र सरकार केवल कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है देश की जनता से उसे कोई सरोकार नहीं है.
बृजेंद्र सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने आम लोगों को बहुत सपने दिखाए थे पर अब लोगों को समझ रहा है कि उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया है. आम आदमी परेशान है, देश में नौजवानों की नौकरियां जा रही है, आर्थिक हालात ठीक नहीं है, उद्योग-धंधों में गिरावट आ रही है, पर सरकार केवल कुछ चुनिंदा उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है
बता दे हाल ही में जारी आंकड़ो के अनुसार देश की विकास दर में 0.5% की कमी दर्ज हुई है. कल जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में विकास दर 4.5% रही, जो पिछली तिमाहीं से 0.5 प्रदिशत कम है.