भोपाल। प्रदेश में हो रही भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है. उन्होंने बताया कि लो प्रेशर एरिया संट्रेल पार्ट मध्यप्रदेश से होते हुए छत्तीसगढ़ को पास हो रहा है. जिसके चलते प्रदेश के कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही है. जिससे कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए है.
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी भी की है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के 31 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना है. जिसमें प्रमुख हैं भोपाल, गुना, बुरहानपुर, श्योपुर आदि. इसके अलावा कई जिलों में सामान्य बारिश हो सकती है.
मौसम वैज्ञानिक आरआर त्रिपाठी ने बताया कि भोपाल में बारिश की पूरी संभावना है.