भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडोरी जिले में फिर से नक्सली गतिविधियां बढ़ रही है. इस बीच पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले एक गिरोह के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि नक्सली इस महीने के अंत में पुलिस पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहे हैं, यह हथियार उसी के लिए सप्लाई किए जा रहे थे.
एक साल में 7-8 बार सामान पहुंचाया
बालाघाट जिले की किरनापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, तीन मैगजीन, एक AK-47 की मैगजीन, जिलेटिन की 8 छड़ें बरामद की है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पिछले एक साल में नक्सलियों के 7 से 8 बार हथियार सप्लाई कर चुके हैं. आरोपी नक्सलियों को अभी तक हथियार, विस्फोटक, नाइट विजन, बायना कूलर सहित अन्य सामग्री सप्लाई कर चुके हैं. आरोपियों ने यह भी बताया कि वो पिछले 5 सालों से नक्सलियों को हथियार और सामग्री पहुंचाने का काम कर रहे हैं.
नक्सलियों ने किया था 25 लाख का भुगतान
जानकारी में यह भी सामने आया है कि नक्सलियों ने आरोपियों को इसके लिए 25 लाख रुपए का भुगतान किया था. यह हथियार मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ के ट्राई जंक्शन में सक्रिय नक्सली दलों को पहुंचाए जा रहे थे. पुलिस जांच में सामने आया है कि गोंदिया निवासी घनश्याम और विजय के माध्यम से नक्सलियों को हथियार और अन्य सामग्री पहुंचाई जा रही थी.
नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक व्यक्ति की गोली मारकर की हत्या
मुंबई और राजस्थान से भी जुड़ रहे हैं तार
बालाघाट पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आरोपी मुंबई में अपने साथी संजय नाजी भाई चित्रझोड़ा, रोहित शिवा भाई बुटानी, राजस्थान के शकील खान, वाजिद तैथरी, झालावाड़ के जितेंद्र कुमार के माध्यम से हथियारों और अन्य सामान का इंतजाम करते थे. इसके बाद गोंदिया के घनश्याम और विजय के माध्यम से यह हथियार नक्सलियों तक पहुंचाए जाते थे. बताया जा रहा है कि यह हथियार बालाघाट जिले में सक्रिय टांडा दलम, मलाजखंड दलम, दर्रेकसा दलम, विस्तार प्लाटून दो, विस्तार प्लाटून 3 और खटिया मोर्चा एरिया कमेटी के नक्सलियों को पहुंचाई जा रहे थे.