भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय ने 20 छात्रों का निष्कासन समाप्त कर दिया है. 3 छात्रों का निष्कासन पहले ही समाप्त कर दिया गया था. इससे पहले छात्रों ने कुलपति दीपक तिवारी से मुलाकात भी की और विश्वविद्यालय में हुई तोड़फोड़ की घटना के लिए खेद भी जताया.
कुलपति की सीएम कमलनाथ से भी इस मसले पर मुलाकात हुई. जिसके बाद ही विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 20 छात्रों के निष्कासन को समाप्त किया गया है. वहीं छात्रों पर हुई FIR का मामला अब अनुशासन कमेटी को भेजा जाएगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को विवादित ट्वीट करने वाले अनुबंध पर दिलीप मंडल पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं.
ये था मामला
विश्वविद्यालय में अनुबंध प्रोफेसर दिलीप मंडल ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक समाज विशेष के लिए ट्वीट किया था, इसे लेकर ही यह हंगामे की स्थिति बन गई थी, इसके बाद छात्रों के द्वारा संस्थान में तोड़फोड़ भी कर दी गई थी. इसी मामले को लेकर 23 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया था.
दिग्गी ने भी किया ट्वीट
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट किया था कि पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हाल का घटनाक्रम दुर्भाग्यपूर्ण है, जिस तरह से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने प्रायोजित उत्पात मचाया उससे मेरी बात साबित हुई कि RSS शैक्षणिक संस्थाओं में जबरन कब्जा करना चाहता है.