भोपाल। क्षेत्रीय जेल प्रबंधन शोध संस्थान में महानिदेशक प्रशस्ति चिन्ह वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 63 अलग-अलग सेवाओं में सराहनीय काम करने वाले जेल कर्मियों को गृह एवं जेल मंत्री बाला बच्चन ने सम्मानित किया. साथ ही समारोह में पीआईयू के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विजय सिंह वर्मा का अभिनंदन किया गया. इस मौके पर सचिव जेल राजीव दुबे, एडीजी जीआर मीणा और सुधीर कुमार साही तथा डीआईजी जेल संजय पाण्डेय उपस्थित रहे.
जेलकर्मी मुस्तैदी के साथ कर रहे ड्यूटी
जेल मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि सभी मुस्तैदी से अपना काम करें, आवश्यक सुविधाएं राज्य सरकार मुहैया कराएगी. उन्होंने सम्मानित किए गए कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की है कि बाकि के जेलकर्मी भी इनसे प्रेरणा लेंगे. जेल मंत्री ने कहा कि, मध्यप्रदेश में 131 जेलों में तैनात पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी कर रहे हैं. प्रदेश की सभी जेलों को आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से सुसज्जित कर उन्हें हाईटेक बनाया जा रहा हैं. साथ ही सभी जेलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी करवाने का इंतिजाम भी किया गया है. ये नवाचार काफी सराहनीय है.
प्रदेश में बंद है 44 हजार से ज्यादा कैदी
मंत्री ने कहा कि, प्रदेश में करीब 44 हजार से ज्यादा कैदी जेलों में बंद है. जेल कर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ इन सभी जेलों में बंद कैदियों को संभाला रहे हैं. जेल कर्मियों कि सभी मांगे जल्द ही पूरी की जाएंगी. आगे उन्होंने कहा कि, प्रमोशन को लेकर भी मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा हुई है, जिसका जल्द ही निदान निकाल लिया जाएगा और प्रमोशन दिया जाएगा.
दस साल के रिकॉर्ड के आधार पर हुआ चयन
जेल महानिदेशक संजय चौधरी ने बताया कि सम्मान प्राप्त करने वालों में पूरे प्रदेश के अलग-अलग श्रेणियों में विभिन्न कार्य करने वाले अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इनका चयन पिछले दस साल का रिकॉर्ड को देखकर किया गया है. उन्होंने बताया कि, पुरस्कृत जेल कर्मियों का नाम राष्ट्रीय पुरस्कार के लिये प्रेषित किया जायेगा. आने वाले समय में ड्रोन से भी निगरानी व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
बांटे गए गर्म कपड़े
इस मौके पर मंत्री बाला बच्चन ने अंडा सेल का भ्रमण किया और बन्दी मुलाकात कक्ष का लोकार्पण किया. गृहमंत्री ने महिला बंदियों और उनके बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किये और उनसे चर्चा कर उन्हें भोजन सामग्री भी दी. जेल मंत्री ने इस दौरान महिला बंदियों जेल में मिल रही सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की .