मध्यप्रदेश में आज विजयादशमी मनाई जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का वध किया था और भगवान श्रीराम ने रावण वध कर लंका विजय की थी, जिसकी वजह से दशमी को विजयादशमी के रुप में मनाते हैं.
मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर लगातार प्रचार- प्रसार जारी है और इस दौरान कई बार आचार संहिता का उल्लंघन भी हो रहा है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है, फिलहाल पुलिस ने उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
- दिग्विजय सिंह के 'काली कमाई के विधायक' ट्वीट पर रामेश्वर शर्मा का पलटवार, 'दिल से क्यों उतर रहा दल'!
दमोह से कांग्रेस विधायक रहे राहुल लोधी के पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा, तो प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी पलटवार करने में देर नहीं लगाई.
राजधानी भोपाल में स्वाथ्य विभाग द्वारा किया गया सीरो सर्वे में पता चला है कि शहर के 18 फीसदी आबादी में एंटीबॉडी (Antibody) विकसित हुई है, यानि इन लोगों को कोरोना हुआ लेकिन पता नहीं चला.
उपचुनाव के मौसम में प्रचार प्रसार का दौरा जारी है, आज सोमवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Rajya Sabha MP Jyotiraditya Scindia) पोहरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छर्च में आम सभा को संबोधित करेंगे. पोहरी विधानसभा शिवपुरी जिले में आती है.
हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पहले जनता का विश्वास खोया लेकिन अब तो कंग्रेस के विधायकों का भी पार्टी से विश्वास उठता जा रहा है, जिसके चलते लगातार विधायकों का कांग्रेस को छोड़ने का सिलसिला जारी है.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है, पूरे प्रदेश में रविवार को 951 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 167249 हो गई है. वहीं प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 2885 हो गया है. 1181 संक्रमित मरीज रविवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 153127 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 11237 मरीज एक्टिव हैं.
बैतूल जिले में बंजारी माई के मोपैड सवार महिला पास 50 फीट गहरी खाई में गिर गई, पुलिस को वहां शव होने मिलने की सूचना मिली लेकिन मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला की सांसे चल रही थीं, जिसके बाद महिला को बिना देर किए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना घोड़ाडोंगरी की है.
कमलनाथ द्वारा बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' कहा गया था. जिसके बाद एक बार फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधा है. आगर मालवा में सीएम शिवराज ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ अब राहुल गांधी की बात नहीं सुनते. लगता है कांग्रेस तीन गुटों में बंट गई है.
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बताई गई सावधानियों पर तंज कसा है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वह खुद जानवरों जैसे मुंह पर मास्क नहीं पहन सकते है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जो कहेंगे हम (गोविंद सिंह) उसके उल्टे चलेंगे.