भोपाल में अब कोविड पेशेंट की सेहत में सुधार हो रहा है. लगातार कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी हो रही है. लोग होम आइसोलेशन का पालन कर रहे हैं और इलाज में सावधानी बरत रहे हैं.
सोमवार को जबलपुर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पांच लोगों के मौत मामले में तल्ख तेवर दिखाए. यहां उन्होंने कहा कि कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा. इस तरह का काम करने वाले आरोपी जानवर कहलाने के लायक नहीं है.
एमपी के जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन से मौत मामले में पुलिस ने सिटी अस्पताल संचालक सरबजीत सिंह मोखा पर एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं मोखा ने खुद को कोरोना पॉजिटिव बताते हुए अस्पताल में भर्ती करा लिया है.
राजधानी में अब ऑक्सीजन के रेट निर्धारित कर दिये गए हैं. यह आदेश सोमवार को कलेक्टर ने जारी किये हैं. उन्होंने कहा कि यदि निर्धारित दामों से ऊपर ऑक्सीजन बेची जाती है तो उस पर कालाबाजारी के तहत कार्रवाई की जाएगी.
भोपाल में ICMR की नई गाइडलाइन के अनुसार दोबोरा टेस्ट करवाने वालों का टेस्ट करने से इनकार किया जा रहा है. जिसकी वजह से कोरोना से ठीक हुए लोग या फ्लाइट, ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
एमपी के छतरपुर में मामूली विवाद को लेकर निर्दयी पिता ने अपने ही पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. बताया जा रहा है कि बेटे को गोली मारने के बाद निर्दयी बाप तड़पते बेटे के पास कुर्सी डालकर बीड़ी पीने लगा.
भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच जबलपुर में सोमवार शाम को बारिश हुई. बारिश के दौरान ओलावृष्टि भी हुई.
छिंदवाड़ा जिला अस्पताल को कोरोना महामारी के इस दौर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुल नाथ 15 वेंटिलेंटर दान में देंगे.
सतना के रैगांव से विधायक और पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया. जुगल किशोर बागरी का भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा था.
हरदा के सिविल लाइन क्षेत्र में एक मकान में पटाखा बनाते समय विस्फोट हो गया. जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई.