शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से मौत, जिम्मेदार कौन ?
शहडोल मेडिकल कॉलेज में देर रात ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हो गई है. अपर कलेक्टर का कहना है कि कुल 12 कोरोना मरीजों की मौतें हुई, जबकि मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि कुल छह मौतें हुई है.
शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत: अपर कलेक्टर
शहडोल मेडिकल कॉलेज में देर रात ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हो गई है. अपर कलेक्टर का कहना है कि कुल 12 मौतें हुई है, जबकि मेडिकल कॉलेज के डीन का कहना है कि कुल छह मौतें हुई है.
बड़ी लापरवाही! बिना PPE किट पहने संक्रमित मरीजों को ले जा रहे एंबुलेंस चालक
इंदौर शहर में बिना पीपीई किट पहने प्राइवेट एंबुलेंस चालक बेखौफ होकर कोरोना संक्रमित मरीजों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने या फिर मुक्तिधामों तक ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मनमाने ढंग से मरीजों के परिजनों से किराया भी वसूला जा रहा है.
उज्जैन में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया जायेगा.
आने वाले दिनों में 100 मीट्रिक टन ऑक्सीजन रहेगी उपलब्ध: शंकर लालवानी
कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि आने वाले दिनों में जो भी अव्यवस्था फैली है, वह सभी ठीक हो जाएगी. जिस भी समस्या से इंदौर जूझ रहा है, वह सभी समस्या जल्द खत्म हो जाएगी.
महाकाल मंदिर के एक और पुजारी की कोरोना से मौत
उज्जैन के महाकाल मंदिर में कोरोना से एक के बाद एक दो पुजारी की मौत हो गई. रविवार सुबह महाकाल मंदिर के पुजारी की मौत की खबर सामने आयी, जिसके बाद महाकाल मंदिर के पुजारी और पुरोहित परिवार में शोक छा गया है.
उज्जैन में 26 अप्रैल तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू को 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया जायेगा.
विश्व धरोहरों से समृद्ध रायसेन जिला
18 अप्रैल यानी आज के दिन विश्व धरोहर दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि पूरे विश्व में मानव सभ्यता से जुड़े ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के संरक्षण के प्रति जागरूकता लाई जा सकें. इससे परिपूर्ण मधय प्रदेश का रायसेन जिला है, जहां ऐतिहासिक काल और मध्य काल में बनी रॉक पेंटिंग आज भी अपने मूल स्वरूप में विद्यमान है.
मां की मौत के बाद पिता को बच्चे के संरक्षण का अधिकार: हाईकोर्ट
एक याचिका की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने कहा कि बच्चे का पहला संरक्षक मां के निधन के बाद उसका पिता होता है. इसके साथ ही कोर्ट ने बच्चे को उसके पिता के साथ रहने की अनुमति दे दी है.
सतना में स्वास्थ्य सुविधा सड़कों पर
सतना जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बेपटरी हो चुकी हैं. जिला अस्पताल में कोविड-19 के अलावा अन्य मरीजों को उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है. हिमोग्लोबिन कम होने पर बीमारी से ग्रसित विवेक सिंह को अस्पताल ने भर्ती कराने से मना कर दिया.