ETV Bharat / state

17 दिसंबर को प्रदेश सरकार को होगा एक साल पूरा, मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताई उपलब्धियां

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 10:58 PM IST

प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपब्धियां गिनाने के लिए मंत्री हर्ष यादव ने प्रेस कांफ्रेंस की.

madhya-pradesh-government-completes-one-year-bhopal
प्रदेश सरकार को हुए एक साल पूरे

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने हुए आगामी 17 दिसंबर को 1 साल होने जा रहा है. कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए सरकार के मंत्री प्रेस वार्ता के जरिए 1 साल के कामकाज का ब्यौरा दे रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री हर्ष यादव ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.


उन्होंने कहा कि प्रगति के प्रति प्रतिबद्ध, आधुनिक प्रदेश के प्रेरणा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक वर्षीय कार्यकाल में विकास के आधुनिक आयामों को जिस प्रकार रेखांकित किया है. मंत्री हर्ष यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश उन सौभाग्यशाली प्रदेशों में है, जिसका कुल वन क्षेत्र 94.689 वर्ग किलोमीटर है, जो कि राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 30.72 प्रतिशत है.

प्रदेश सरकार को हुए एक साल पूरे


हर्ष यादव ने कहा कि हमारे ग्रामीण भाईयों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की गतिविधियों को जनोन्मुखी बनाने का प्रयास किया है. इसमें काफी सफलता भी प्राप्त की है। हस्तशिल्प विकास निगम, हाथकरघा आयुक्त, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, रेशम संचालनालय, और मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश के शिल्पीयों, ग्रामीण कारीगरों और हुनरमंद कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्हें प्रशिक्षण और रोजगार के माध्यम से आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में सहायता दी जा रही है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने हुए आगामी 17 दिसंबर को 1 साल होने जा रहा है. कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए सरकार के मंत्री प्रेस वार्ता के जरिए 1 साल के कामकाज का ब्यौरा दे रहे हैं. इसी कड़ी में मंत्री हर्ष यादव ने कमलनाथ सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया.


उन्होंने कहा कि प्रगति के प्रति प्रतिबद्ध, आधुनिक प्रदेश के प्रेरणा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक वर्षीय कार्यकाल में विकास के आधुनिक आयामों को जिस प्रकार रेखांकित किया है. मंत्री हर्ष यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश उन सौभाग्यशाली प्रदेशों में है, जिसका कुल वन क्षेत्र 94.689 वर्ग किलोमीटर है, जो कि राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 30.72 प्रतिशत है.

प्रदेश सरकार को हुए एक साल पूरे


हर्ष यादव ने कहा कि हमारे ग्रामीण भाईयों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की गतिविधियों को जनोन्मुखी बनाने का प्रयास किया है. इसमें काफी सफलता भी प्राप्त की है। हस्तशिल्प विकास निगम, हाथकरघा आयुक्त, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, रेशम संचालनालय, और मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश के शिल्पीयों, ग्रामीण कारीगरों और हुनरमंद कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्हें प्रशिक्षण और रोजगार के माध्यम से आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में सहायता दी जा रही है.

Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को बने हुए आगामी 17 दिसंबर को 1 साल होने जा रहा है कमलनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए सरकार के मंत्री प्रेस वार्ता के जरिए 1 साल के कामकाज का ब्यौरा दे रहे हैं इसी कड़ी में आज कमलनाथ सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एवं कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री हर्ष यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि प्रगति के प्रति प्रतिबद्ध, आधुनिक प्रदेश के प्ररेणा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने एक वर्षीय कार्यकाल में विकास के आधुनिक आयामों को जिस प्रकार रेखांकित किया है, उससे एक बात स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है कि आने वाले दशक में मध्यप्रदेश देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में अग्रणी पक्ति में खड़ा होगा।
         



Body:मंत्री हर्ष यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश उन सौभाग्यशाली प्रदेशों में है, जिसका कुल वन क्षेत्र 94.689 वर्ग किलोमीटर है, जो कि राज्य के भौगोलिक क्षेत्र का 30.72 प्रतिशत है अर्थात मध्यप्रदेश के पास एक समृद्ध पर्यावरणीय विरासत है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की मान्यता है कि सर्वाधिक नवकरणीय ऊर्जा के प्रयोग से हम प्रदेश की इस विरासत को और समृद्धशाली बना सकते हैं। चूंकि समूचे भारत ने यह संकल्प लिया है कि वर्ष 2030 तक बिजली उत्पादन की हमारी 40 फीसदी स्थापित क्षमता ऊर्जा के स्वच्छ स्त्रोतों पर आधारित होगी, इसलिए हमारे प्रदेश को इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाना होगी।
मध्यप्रदेश निरंतर प्रयासरत रहेगा कि वह ऊर्जा उपभोग के लिए अपनी परंपरागत जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम करता जाये और उसे नवकरणीय ऊर्जा में तब्दील करता जाये। बीते एक वर्ष में प्रदेश में ग्रिड कनेक्टेड परियोजनाआंे में 670 मेगावाट क्षमता की बृद्धि हुई है। जिसमें 645 मेगावाट की सौर परियोजनाएं एवं 25 मेगावाट क्षमता की बायोमास परियोजनाएं स्थापित की गई। अगले चार वर्षों में लगभग 6 हजार मेगावाट क्षमता की नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा आधारित परियोजना और स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। Conclusion:कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की एक वर्ष की प्रमुख उपलब्धियां गिनाते हुए हर्ष यादव ने कहा कि हमारे ग्रामीण भाईयों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री जी ने कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की गतिविधियों को जनोन्मुखी बनाने का प्रयास किया है। इसमें काफी सफलता भी प्राप्त की है। हस्तशिल्प विकास निगम, हाथकरघा आयुक्त, खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, रेशम संचालनालय, और मध्यप्रदेश माटीकला बोर्ड संस्थाओं के माध्यम से प्रदेश के शिल्पीयों, ग्रामीण कारीगरों और हुनरमंद कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्हें प्रशिक्षण और रोजगार के माध्यम से आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में सहायता दी जा रही है। कई तरह की शिल्प कलाओं से जुड़े हमारे ग्रामीण बन्धु पूर्व वर्षों में अपने कार्य और जीविका में कोई नया आयाम नहीं जुड़ने से निराश और हताश थे। इन्हें बढ़ावा देते हुए हमारे विभाग ने न सिर्फ आर्थिक रूप से बल्कि मजबूत मनोबल प्रदान करते हुए उनके जीवन में उत्साह का संचार किया है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक सुखी, समृद्ध हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.