भोपाल| प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच राज्य शासन के द्वारा मुख्य सचिव के पद पर एम. गोपाल रेड्डी की नियुक्ति कर दी गई है. मुख्य सचिव का दायित्व संभाल रहे एसआर मोहंती को पद से मुक्त करते हुए आगामी आदेश तक प्रशासन अकादमी का महा निर्देशक पदस्थ किया गया है. माना जा रहा था कि एम गोपाल रेड्डी मंगलवार को सुबह मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे लेकिन अचानक ही उन्होंने देर रात मंत्रालय पहुंचकर मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया है.
हालांकि पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने किसी प्रकार का कोई आदेश तो जारी नहीं किया है लेकिन इतनी तेजी के साथ मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करना चर्चा में जरूर आ गया है. मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण करने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने मंत्रालय पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं .
रेड्डी को मुख्यमंत्री कमलनाथ का भरोसेमंद अफसर माना जाता है. सरकार के इस कदम से मोहंती का राज्य विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ हो गया है. उन्हें प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाया गया है.
प्रदेश में सत्ता को लेकर मचे संग्राम के बीच कमलनाथ सरकार लगातार प्रशासनिक स्तर पर बदलाव कर रही है. बीते 10 दिन में लगभग 100 अधिकारियों के तबादले किए जा चुके हैं.
विभिन्न पदों पर रहते हुए संभाली जिम्मेदारी
राज्य शासन ने एम. गोपाल रेड्डी को मुख्य सचिव नियुक्त किया है. उन्होंने आज मुख्य सचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के रेड्डी का जन्म 1960 में हुआ. संयुक्त आंध्र प्रदेश और वर्तमान में तेलंगाना के मूल निवासी रेड्डी ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक. किया. उन्होंने सहायक कलेक्टर सागर के रूप में 1986 में अपने कैरियर की शुरूआत की. उन्होंने प्रशासक, नगर निगम जबलपुर, कलेक्टर छिन्दवाड़ा, खरगोन तथा इंदौर का दायित्व सम्हाला.
रेड्डी ने 1995 से 1996 तक संचालक, जनसम्पर्क रहने के अलावा आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, आयुक्त उद्योग के रूप में भी अपनी सेवाएं दीं. भारत सरकार में संयुक्त सचिव, गृह और अतिरिक्त सचिव, गृह के दायित्व का भी निर्वहन किया. वर्तमान में रेड्डी अपर मुख्य सचिव, जल-संसाधन के पद पर कार्यरत थे.
राज्य शासन के जारी आदेशानुसार एस.आर. मोहन्ती को आगामी आदेश तक महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी पदस्थ किया है. मोहन्ती द्वारा अकादमी में कार्यभार ग्रहण करने पर वीरा राणा महानिदेशक आर.सी.व्ही.पी. प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगी .