भोपाल। मुख्यमंत्री निवास कर विधानसभा सत्र को लेकर विधायक दल की बैठक हुई. जिसमें प्रदेश के तमाम बीजेपी के विधायक और नेता मौजूद रहे. बैठक में विपक्ष के जवाब सहित कई मुद्दों पर बात हुई.
विपक्ष के सियासी सवालों को जवाब देने की रणनीति पर चर्चा
बजट सत्र में विपक्ष द्वारा किए सियासी हमलों का जवाब देने के लिए यह बैठक की गई. महंगाई सहित अन्य मुद्दों का जबाव किस तरह सदन में दिया जाए, इस पर भी चर्चा की गई. दरअसल सीएम हाउस में विपक्ष महंगाई, पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों और बेरोजगारी सहित नौकरी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. इन सभी मुद्दों पर जवाब देने की रणनीति और सदन में अपना पक्ष मजबूती से रखने को लेकर चर्चा हुई.
सदन में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष का 'महामंथन'
उपाध्यक्ष के नाम पर होगी चर्चा
वहीं विधायक दल की मीटिंग में उपाध्यक्ष के नाम पर भी चर्चा की गई. मीटिंग में एक मत से उपाध्यक्ष के नाम पर भी सहमति बनाई गई. दरअसल मंगलवार से उपाध्यक्ष के लिए विपक्ष भी चुनाव कराने जा रही है. ऐसे में बीजेपी अपना ही उपाध्यक्ष रखना चाहती है, अध्यक्ष के लिए तो कांग्रेस में पहले ही सहमति दे दी, लेकिन उपाध्यक्ष के लिए चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. ऐसे में रणनीति बनाकर उपाध्यक्ष का पद भी अपने खेमे में रखना चाहेगी.