भोपाल। एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर प्रदेशभर के वकील विरोध प्रदर्शन करेंगे. सभी वकीलों की मांग है कि उनकी सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाया जाए. जिससे उन पर हो रहे हमले रोके जा सके और उन्हें भी न्याय मिल सके.
एडवोकेट संघ के अध्यक्ष विजय चौधरी का कहना है कि वो हड़ताल पर नहीं जा रहे है. एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर कई बार विधानसभा में चर्चा की गई लेकिन तीन मंत्रियों के विरोध करने के कारण यह एक्ट पास नहीं हो पाया. जिसकी वजह से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. इसलिए एक दिन का विरोध प्रदर्शन करते हुए इस एक्ट के लागू कारने की मांग करेंगे.
वहीं मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने अपने वचन पत्र में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की बात कही है जिसे बहुत जल्द पूरा किया जाएगा.