ETV Bharat / state

कोर्ट के चक्कर काटने से मिली मुक्ति! लोकसेवा केंद्रों पर मिलेंगी ये सुविधाएं, जानें अपने काम की बात - Law and Legislative Affairs Department

मध्यप्रदेश सरकार ने लोकसेवा गारंटी कानून में संसोधन कर अवाम को छोटे-छोटे काम के लिए कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने से राहत दे दी है, बहुत सारे काम अब लोकसेवा केंद्र पर ही हो जाएंगे, इसलिए किसी काम से कोर्ट जाने से पहले यह जरूर जान लें कि किस-किस काम के लिए आपको कोर्ट के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है.

Madhya Pradesh Public Service Guarantee Act
मध्यप्रदेश लोकसेवा गारंटी कानून
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 7:23 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब आदेश की कॉपी लेने के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि आदेश की कॉपी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ही मिल जाएगी. इसके अलावा कोर्ट में चल रहे प्रकरण की स्थिति की जानकारी भी इन्हीं केंद्रों के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी. विधि और विधाई कार्य विभाग ने 12 सेवाएं लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन करने का फैसला किया है. इसके तहत न्यायालय के आदेश के बाद ई-कोर्ट परियोजना के अंतर्गत डिजिटल रूप में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर ई-फाइलिंग की सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी.

Acid Attack Case: देश में तीसरे नंबर पर एमपी, जबलपुर में हुआ था पहला एसिड अटैक

लोगों को क्या सुविधाएं मिलेंगी

लोक सेवा केंद्र के माध्यम से न्यायिक आदेश की ई-प्रति, न्यायिक आदेश की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की कॉपी, ऑनलाइन उच्च न्यायालय शुल्क, ऑनलाइन जिला न्यायालय शुल्क, प्रकरण की स्थिति की जांच जानी जा सकेगी, इसके अलावा लोक सेवा केंद्र के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोर्ट की सुनवाई की व्यवस्था करने और आयोजित करने के तरीकों की जानकारी, ई-मेल व्हाट्सएप या किसी अन्य उपलब्ध मोड के माध्यम से न्यायिक आदेशों-निर्णय की सॉफ्ट कॉपी दिए जाने, ई-कोर्ट परियोजना के तहत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अन्य सहायता और ई-फाइलिंग की सेवाएं भी मिल सकेंगी. विधि और विधाई कार्य विभाग का निर्देश है कि एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ई-कोर्ट के मोबाइल ऐप को लेकर भी लोगों को जानकारी दी जाए.

लोकसेवा गारंटी संशोधन अध्यादेश को मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश में लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी संशोधन अध्यादेश को मंजूरी मिल चुकी है, इसके तहत प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के तहत समय सीमा में सेवा उपलब्ध कराने के प्रावधान किए गए हैं, जिस सेवा के लिए जो समय अवधि तय है, उसे उसी समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराना अनिवार्य है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में अब आदेश की कॉपी लेने के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि आदेश की कॉपी लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ही मिल जाएगी. इसके अलावा कोर्ट में चल रहे प्रकरण की स्थिति की जानकारी भी इन्हीं केंद्रों के माध्यम से प्राप्त की जा सकेगी. विधि और विधाई कार्य विभाग ने 12 सेवाएं लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन करने का फैसला किया है. इसके तहत न्यायालय के आदेश के बाद ई-कोर्ट परियोजना के अंतर्गत डिजिटल रूप में उपलब्ध सुविधाओं को लेकर ई-फाइलिंग की सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी.

Acid Attack Case: देश में तीसरे नंबर पर एमपी, जबलपुर में हुआ था पहला एसिड अटैक

लोगों को क्या सुविधाएं मिलेंगी

लोक सेवा केंद्र के माध्यम से न्यायिक आदेश की ई-प्रति, न्यायिक आदेश की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की कॉपी, ऑनलाइन उच्च न्यायालय शुल्क, ऑनलाइन जिला न्यायालय शुल्क, प्रकरण की स्थिति की जांच जानी जा सकेगी, इसके अलावा लोक सेवा केंद्र के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा कोर्ट की सुनवाई की व्यवस्था करने और आयोजित करने के तरीकों की जानकारी, ई-मेल व्हाट्सएप या किसी अन्य उपलब्ध मोड के माध्यम से न्यायिक आदेशों-निर्णय की सॉफ्ट कॉपी दिए जाने, ई-कोर्ट परियोजना के तहत डिजिटल रूप से उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में अन्य सहायता और ई-फाइलिंग की सेवाएं भी मिल सकेंगी. विधि और विधाई कार्य विभाग का निर्देश है कि एंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ई-कोर्ट के मोबाइल ऐप को लेकर भी लोगों को जानकारी दी जाए.

लोकसेवा गारंटी संशोधन अध्यादेश को मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश में लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी संशोधन अध्यादेश को मंजूरी मिल चुकी है, इसके तहत प्रदेश में लोक सेवा गारंटी कानून के तहत समय सीमा में सेवा उपलब्ध कराने के प्रावधान किए गए हैं, जिस सेवा के लिए जो समय अवधि तय है, उसे उसी समय सीमा के अंदर उपलब्ध कराना अनिवार्य है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.